Jamshedpur: जमशेदपुर के एसडीएसएम स्कूल फॉर एक्सीलेंस की कक्षा 8 की छात्रा श्रिजिता सेन ने CBSE क्लस्टर-III जोनल स्विमिंग चैम्पियनशिप 2025-26 में तीन स्वर्ण पदक जीतकर न केवल अपने स्कूल बल्कि पूरे झारखंड राज्य का नाम रोशन किया है।
अंडर-14 गर्ल्स कैटेगरी में हिस्सा ले रहीं श्रिजिता ने 50 मीटर, 100 मीटर और 200 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक स्पर्धा में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक हासिल किए। इस तरह उन्होंने एक ही stroke category में तीन अलग-अलग दूरी की प्रतिस्पर्धाओं में अपना दबदबा कायम किया।
पटना के डीपीएस स्कूल में हुआ आयोजन
यह प्रतिष्ठित तैराकी प्रतियोगिता 2 अगस्त से 5 अगस्त तक दिल्ली पब्लिक स्कूल, पटना में आयोजित की गई, जिसमें ज़ोन भर के सर्वश्रेष्ठ युवा तैराकों ने भाग लिया।
स्कूल में जश्न का माहौल, प्राचार्या और अध्यक्ष ने दी शुभकामनाएं
श्रिजिता की इस शानदार उपलब्धि पर स्कूल में खुशी की लहर दौड़ गई। स्कूल के अध्यक्ष दिवाकर सिंह और प्राचार्या मौसमी दास ने श्रिजिता को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि यह सफलता ना सिर्फ स्कूल के लिए गर्व की बात है, बल्कि यह दिखाता है कि राज्य के युवा खेलों में भी आगे बढ़ रहे हैं।
खेल और पढ़ाई दोनों में संतुलन का उदाहरण बनीं श्रिजिता
श्रिजिता की यह जीत इस बात को भी रेखांकित करती है कि कैसे आज के युवा खिलाड़ी पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी अपना करियर बना रहे हैं। उनकी इस कामयाबी ने झारखंड के खेल प्रतिभा विकास की संभावनाओं को नई दिशा दी है।
तीन गोल्ड मेडल जीतकर श्रिजिता सेन ने यह साबित कर दिया है कि अगर संकल्प और मेहनत हो, तो कोई भी मुकाम दूर नहीं।