शिवहर: बिहार में कानून-व्यवस्था को लेकर एक बार फिर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। अब अपराधियों के निशाने पर जन प्रतिनिधि आ गए हैं। शिवहर जिले के श्यामपुर पंचायत के मुखिया प्रकाश कुमार सिंह उर्फ गोलू बाबू को फोन पर जान से मारने की धमकी दी गई है। उनसे 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई है। धमकी देने वालों ने स्पष्ट कहा कि अगर पैसा नहीं दिया गया, तो 48 घंटे के भीतर हत्या कर दी जाएगी।
परिवार में खुशी के माहौल में फैली दहशत
प्रकाश कुमार सिंह ने बताया कि सोमवार रात करीब 9:30 बजे उन्हें एक अज्ञात नंबर से फोन आया। कॉल करने वाले ने खुद को अपराधी गिरोह का सदस्य बताया और कहा कि उनके नाम की 20 लाख रुपये की सुपारी दी गई है। बातचीत के दौरान बदमाश ने कहा कि यदि 10 लाख रुपये दे दिए जाएं तो उनकी जान बख्श दी जाएगी, अन्यथा जल्द ही उनके घर से उनकी अर्थी उठेगी। यह धमकी ऐसे वक्त पर मिली है जब मुखिया के घर में उनके छोटे भाई की शादी की तैयारी चल रही है। 28 अप्रैल को बारात जानी है, लेकिन अब पूरा परिवार भय और तनाव के माहौल में जी रहा है।
कॉल रिकॉर्ड की गई, पुलिस को दी गई शिकायत
मुखिया ने बताया कि जब कॉल बार-बार आने लगा और बातों में गालियों के साथ धमकी की भाषा बढ़ने लगी, तो उन्होंने कॉल रिकॉर्डिंग शुरू कर दी। इसके बाद उन्होंने पूरे मामले की जानकारी श्यामपुर भटहां थाने को दी। थाना अध्यक्ष सुनील कुमार पुलिस टीम के साथ मुखिया के आवास पहुंचे और पूरे मामले की गंभीरता से जांच शुरू कर दी गई है। कॉल करने वाले नंबर को टेक्निकल टीम को सौंप दिया गया है और तकनीकी विश्लेषण के आधार पर जल्द कार्रवाई का भरोसा दिया गया है।
ग्रामीणों की मांग: मुखिया को मिले सुरक्षा
घटना की खबर फैलते ही गांव में हड़कंप मच गया। बड़ी संख्या में ग्रामीण मुखिया के समर्थन में उनके घर पहुंच गए। सभी का कहना है कि जब पंचायत स्तर के जन प्रतिनिधि तक सुरक्षित नहीं हैं, तो आम नागरिकों की सुरक्षा की कल्पना करना मुश्किल है। ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि प्रकाश कुमार सिंह को तत्काल सुरक्षा मुहैया कराई जाए और आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए।
प्रशासन पर उठ रहे सवाल
बिहार में रंगदारी और धमकी की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। खासकर पंचायत प्रतिनिधियों और व्यवसायियों को निशाना बनाकर अपराधी खुलेआम सुपारी के नाम पर वसूली की कोशिश कर रहे हैं। ऐसे में इस तरह की घटनाएं न केवल लोगों में भय पैदा कर रही हैं, बल्कि प्रशासन की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े कर रही हैं।
Read Also-RJD MLC को साइबर ठगों ने रखा 14 घंटे ‘डिजिटल अरेस्ट’ में, कहा- ‘आपकी हत्या हो सकती है’