Home » Siddharthnagar News: पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर पति की हत्या की साजिश रची, बलरामपुर में फेंका शव

Siddharthnagar News: पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर पति की हत्या की साजिश रची, बलरामपुर में फेंका शव

संगीता ने अपने प्रेमी अनिल शुक्ला उर्फ विवेक के साथ मिलकर अपने पति की हत्या की साजिश रची थी। संगीता ने अपने पति को बलरामपुर ले जाकर उन्हें नशीला पदार्थ खिलाया और फिर प्रेमी की मदद से उन्हें पुल से राप्ती नदी में फेंक दिया।

by Anurag Ranjan
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

सिद्धार्थनगर : उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले के ढेबरुआ थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या की साजिश रची और शव को बलरामपुर में फेंक दिया। पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के अनुसार, सिद्धार्थनगर जिले के ढेबरुआ थाना क्षेत्र के रेकहट ग्राम पंचायत के नजरगढ़वा निवासी संगीता ने 2 जून को अपने पति कन्नन (48) की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। संगीता ने बताया था कि उनका पति घर से कहीं चला गया है और उनका कोई पता नहीं चल रहा है।

पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और संगीता से पूछताछ की। जांच के दौरान पता चला कि संगीता ने अपने प्रेमी अनिल शुक्ला उर्फ विवेक के साथ मिलकर अपने पति की हत्या की साजिश रची थी। संगीता ने अपने पति को बलरामपुर ले जाकर उन्हें नशीला पदार्थ खिलाया और फिर प्रेमी की मदद से उन्हें पुल से राप्ती नदी में फेंक दिया।

पुलिस ने संगीता की निशानदेही पर मंगलवार को बलरामपुर के देहात कोतवाली क्षेत्र के सेमरहना गांव के पास नदी से कन्नन का शव बरामद किया। शव पुराना होने के कारण कंकाल में तब्दील हो चुका था, लेकिन कपड़ों के आधार पर पहचान की गई।

पुलिस ने संगीता और उसके प्रेमी अनिल शुक्ला को हिरासत में लेकर पूछताछ की। दोनों ने हत्या की साजिश में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ हत्या और साक्ष्य नष्ट करने की धाराओं में मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है।

Read Also : Maharajganj News : SDM कार्यालय में हंगामा, किसान ने खुद पर डाला डीजल, कर्मचारियों ने बचाई जान

Related Articles