Jamshedpur : जमशेदपुर के सिदगोड़ा थाना क्षेत्र में मंगलवार की देर रात एक अज्ञात वाहन ने बिरसानगर से बरेली जाने वाली सड़क पर बिजली के खंभे में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बिजली का पोल टूटकर सड़क किनारे स्थित एक दुकान के ऊपर जा गिरा।
घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और आसपास के लोग दहशत में आ गए। स्थानीय लोगों के अनुसार हादसा देर रात हुआ, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। गनीमत रही कि जिस समय बिजली का खंभा दुकान पर गिरा, उस वक्त दुकान बंद थी और वहां कोई मौजूद नहीं था, अन्यथा जान-माल का भारी नुकसान हो सकता था।
दुर्घटना के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही सिदगोड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। बिजली विभाग को भी घटना की जानकारी दी गई, जिसके बाद क्षतिग्रस्त लाइन की मरम्मत कर आपूर्ति बहाल करने की प्रक्रिया शुरू की गई। पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश में जुटी है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है। यह मामला झारखंड के जमशेदपुर शहर का है।
Read Also- Galudih Murder : गालूडीह CSC संचालक की हत्या का खुलासा: दो हत्यारोपी गिरफ्तार, खून लगा छूरा बरामद

