Home » Jamshedpur News : सिदगोड़ा में युवक पर लाठी-डंडे और धारदार हथियार से हमला, हालत गंभीर

Jamshedpur News : सिदगोड़ा में युवक पर लाठी-डंडे और धारदार हथियार से हमला, हालत गंभीर

सिदगोड़ा थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित का आवेदन प्राप्त हो चुका है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द की जाएगी।

by Mujtaba Haider Rizvi
सिदगोड़ा क्राइम (1)
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur : सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के विद्यापति नगर रोड नंबर 1 में सोमवार देर रात एक युवक पर जानलेवा हमला किया गया। गंभीर रूप से घायल युवक की पहचान करनदीप सिंह (30 वर्ष) के रूप में हुई है। घटना के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल है।

लाठी, रॉड और धारदार हथियार से हमला

करनदीप ने सिदगोड़ा थाना में दिए आवेदन में बताया कि वह 1 सितंबर की रात अपने घर के पास खड़ा था, तभी लखन सिंह, आयुष और बाबरी उर्फ भगना वहां पहुंचे। तीनों ने उस पर लाठी, रॉड और धारदार हथियार से अचानक हमला कर दिया।

हमले में करनदीप के सिर पर गंभीर चोट आई और वह बुरी तरह घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने उसे तुरंत एमजीएम अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसके सिर पर कई टांके लगाए। फिलहाल उसकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है।

पुलिस कर रही है जांच, गिरफ्तारी जल्द

सिदगोड़ा थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित का आवेदन प्राप्त हो चुका है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द की जाएगी।

स्थानीय लोग नाराज़, गश्त बढ़ाने की मांग

घटना के बाद इलाके में तनाव बना हुआ है। स्थानीय लोगों ने बताया कि क्षेत्र में लगातार ऐसी घटनाएं हो रही हैं, जिससे कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं। उन्होंने पुलिस से गश्त बढ़ाने और असामाजिक तत्वों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

Read also Seraikela News : आदित्यपुर में बिजली कार्यालय पर आदिवासियों का हंगामा, कनेक्शन नहीं मिलने से नाराज़ ग्रामीणों ने गेट पर की तालाबंदी

Related Articles

Leave a Comment