Jamshedpur : झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिला मुख्यालय जमशेदपुर में सिदगोड़ा बाजार स्थित सब्जी मंडी में आग लग गई है। यह आग बुधवार को देर रात लगी है। आग लगने से सब्जी मंडी स्थित दर्जन भर दुकानें जलकर खाक हो गई हैं। आग लगने की सूचना मिलने पर दुकानदार मौके पर जुट गए और आग बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया। आग लगने की घटना में लगभग 30 लाख रुपए के नुकसान का आकलन किया गया है।
लोगों ने किसी तरह, आग बुझाने की कोशिश की मगर, कामयाबी नहीं मिल पाई। दुकानदारों ने बाल्टी में पानी भर कर आग बुझाने का नाकाम प्रयास किया। एक महिला की पूरी दुकान जल गई है। कुछ नहीं बचा।आग लगने की जानकारी मिलने पर महिला मौके पर पहुंची और बेबस होकर अपनी दुकान को जलता देखती रही।
पुलिस को सूचना दी गई। अग्निशमन विभाग को भी जानकारी मिली। अग्निशमन विभाग का दमकल मौके पर पहुंचा, लेकिन जब तक आग बुझाई जाती, दर्जन भर से अधिक दुकानें जलकर राख हो गईं। इसके बाद आग पर काबू पाया जा सका। कहा जा रहा है कि अगर आग नहीं बुझती तो सैकड़ों अन्य दुकानें भी इसकी चपेट में आ सकती थीं। दुकानदारों का कहना है कि आग लगने की इस घटना से लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। इस घटना में अजीत चंद्र और राजू राव की दुकानें जल कर राख हो गईं। यह सब्जी की दुकानें थीं। इसके अलावा, किराना की एक बड़ी दुकान भी जल कर राख हो गई है। यह दीना प्रसाद की दुकान है। दो बड़े गोदाम भी पूरी तरह जल गए हैं।
सिदगोड़ा बाज़ार में पहले भी कई बार आग लग चुकी है। साल 2019 में भी यहां भीषण आग लगी थी। दुकानदारों का आरोप है कि अराजकतत्व यहां दुकानों में आग लगा देते हैं। दुकानदारों ने पुलिस से मामले की जांच करने की मांग की है। पुलिस इस मामले में सीसीटीवी फुटेज खंगालेगी ताकि पता चल सके कि किसी ने जानबूझकर तो आग नहीं लगाई। वहीं, यह भी आशंका जताई जा रही है कि शार्ट सर्किट से किसी एक दुकान में आग लगी हो और इसके बाद आग फैल गई हो।

