जमशेदपुर : सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के बागुनहातु रोड नंबर 5 निवासी मंतोष दत्ता के 20 वर्षीय पुत्र सोमेन दत्ता का शव सोमवार सुबह रोड नंबर 6 के पास संदिग्ध हालत में पाया गया। शव मिलने की खबर फैलते ही इलाके में सनसनी फैल गई। शव देखने वालों का मजमा जुट गया। लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी।
इसके बाद सिदगोड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों ने बताया कि सोमेन रविवार की रात करीब 11:30 बजे बिना किसी को बताए घर से निकल गया था। सोमवार की सुबह लोगों ने सड़क किनारे उसका शव देखा तो इलाके में सनसनी फैल गई। सोमेन के परिजनों को खबर हुई तो वह रोते-पीटते मौके पर पहुंच गए।
मृतक के पिता मंतोष दत्ता ने बताया कि जब वे घटनास्थल पर पहुंचे, तो देखा कि सोमेन की नाक से खून बह रहा था और मुंह से झाग निकल रहा था। आशंका जताई जा रही है कि सोमेन के साथ मारपीट की गई है। इसी वजह से उसकी नाक से खून बह रहा था। इससे संदेह की स्थिति पैदा हो गई। उन्होंने यह भी बताया कि करीब एक हफ्ते पहले सोमेन की अपने कुछ दोस्तों से मारपीट हुई थी। परिवार को आशंका है कि उसी झगड़े के चलते उसकी हत्या की गई है। फिलहाल पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से साफ हो जाएगा कि सोमेन के साथ क्या हुआ है। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। ताकि मौत के सही कारणों का पता चल सके।
Read also Jamshedpur Fire : बागबेड़ा में बोरा गोदाम में भीषण आग