Home » फिर से कमेंट्री के मैदान में उतरने जा रहे हैं क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू, आईपीएल से करेंगे शुरुआत

फिर से कमेंट्री के मैदान में उतरने जा रहे हैं क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू, आईपीएल से करेंगे शुरुआत

by The Photon News Desk
Sidhu Commentary
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

खेल डेस्क। Navjot Singh Sidhu returns to Cricket Commentary: आईपीएल का यह सीजन बेहद ख़ास होने के साथ मजेदार भी होगा। फैंस को बेहतरीन कॉमेंट्री सुनने को मिलेगी। कॉमेंट्री के सरदार कहे जाने वाले नवजोत सिंह सिद्धू फिर क्रिकेट की दुनिया में वापसी कर रहे हैं। सिद्धू आईपीएल 2024 में कॉमेंट्री करेंगे। इसकी जानकारी स्टार स्पोर्ट्स ने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट डालकर दी है। उन्होंने ट्वीट किया की सरदार ऑफ कॉमेंट्री बॉक्स इज बैक। सिद्धू ने भी ट्वीट को शेयर किया है।

IPL 2024- मंत्री बनने के बाद क्रिकेट कॉमेंट्री पैनल से बाहर हुए थे सिद्धू

वही सिद्धू शुक्रवार को पंजाब के राज्यपाल बीएल पुरोहित से चंडीगढ़ में मिलने पहुंचे थे। उन्होंने कहा था कि वह इस बार लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। उन्होंने यह बात जरूर कही थी कि क्रिकेट की कॉमेंट्री छोड़ने के कारण उन्हें फाइनेंशियल नुकसान हो रहा है। मुश्किल समय में किरदार की पहचान होती है। गौरतलब है कि सिद्धू ने आखिरी बार IPL 2018 में कॉमेंट्री की थी। पंजाब सरकार में मंत्री बनने के बाद वह क्रिकेट कॉमेंट्री पैनल से बाहर हुए थे। फिर उन्होंने सारे टीवी शो भी छोड़ दिए थे।

Sidhu Commentary : अंतरराष्ट्रीय मैचों में कमेंट्री के अलावा IPL में कई प्रसारकों के लिए भी काम किया था

60 वर्षीय सिद्धू भारतीय क्रिकेट की प्रतिष्ठित व्यक्तियों में से एक रहे हैं जिन्होंने दुनिया भर में अपना नाम बनाया है। अंतरराष्ट्रीय मैचों में अपनी कमेंट्री देने के अलावा, सिद्धू ने आईपीएल में कई प्रसारकों के लिए भी काम किया।

हास्य और क्रिकेट अंतर्दृष्टि के अनूठे मिश्रण ने सिद्धू को बनाया लोकप्रिय

2001 में भारत के श्रीलंका दौरे के दौरान सिद्धू ने अपने कमेंटरी करियर की शुरुआत की। अपनी विशिष्ट और जीवंत शैली के लिए जाने जाने वाले सिद्धू जल्द ही अपने मजाकिया वन-लाइनर्स के लिए प्रसिद्ध हो गए। हास्य और क्रिकेट अंतर्दृष्टि के उनके अनूठे मिश्रण ने उन्हें क्रिकेट प्रशंसकों और कमेंटेटरों के बीच प्रिय व्यक्ति बना दिया।

“मेरी जिंदगी का रहस्य यह है कि मैं किसी भी चीज को बहुत जल्दी आत्मसात कर लेता हूं”- नवजोत सिंह सिद्धू

वही नवजोत सिंह सिद्धू से जब उनके राजनीतिक ब्रेक पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा मेरी जिंदगी का रहस्य यह है कि मैं किसी भी चीज को बहुत जल्दी आत्मसात कर लेता हूं। राजनीति को छोड़ना मेरे लिए मुश्किल था लेकिन चमत्कारों की उम्र अभी खत्म नहीं हुई है। मुश्किल काम जल्दी हो जाते हैं। असंभव काम में कुछ समय लगता है।

READ ALSO : शक्ति शब्द को लेकर राहुल गांधी ने ऐसा क्या कहा कि हो गया हंगामा, अब कांग्रेस दे रही सफाई

Related Articles