Jamshedpur (Jharkhand) : शिक्षा केवल किताबों का ज्ञान नहीं, बल्कि यह हमारे सपनों को दिशा देती है और भविष्य संवारती है। इस बात को चरितार्थ करते हुए सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (CGPC) के अंतर्गत संचालित सिख विजडम एकेडमी ने शहर के 66 सिख छात्र-छात्राओं को उनकी उत्कृष्ट अकादमिक उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया। आईसीएसई, सीबीएसई और जैक बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं में शानदार प्रदर्शन करने वाले इन मेधावी बच्चों को स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र देकर उनके उत्साह को बढ़ाया गया।

प्रेरणा से भरे माहोल में सम्मानित हुए मेधावी और मार्गदर्शक
CGPC कार्यालय परिसर में रविवार देर शाम तक चले इस सम्मान समारोह में जब कुल 66 सिख बच्चों ने समाज की सम्मानित विभूतियों के हाथों सम्मान ग्रहण किया, तो उनके चेहरे पर एक अद्भुत मुस्कान और गजब का उत्साह देखने लायक था। यह पल न केवल इन बच्चों के लिए, बल्कि उनके अभिभावकों और पूरे सिख समुदाय के लिए गर्व का विषय था।
उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों के अलावा, राजदीप सिंह, हरकिशन सिंह, माजिन्दा सिंह, जास्मिन कौर, सुष्मित कौर, ओंकार सिंह और हरदित्त सिंह को विशेष सम्मान से नवाजा गया, जो उनकी असाधारण प्रतिभा को दर्शाता है। शिक्षण के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए शिक्षिकाओं मुरली मनोहर और सिमरन कौर को भी विशेष सम्मान से सम्मानित किया गया।

इस गरिमामयी सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) की 106 बटालियन के सेकंड कमांडेंट शैलेंदर कुमार और एआईडब्ल्यूसी की प्रधानाचार्या जसबीर कौर गिल ने बच्चों को प्रेरित किया। विशिष्ट अतिथियों के रूप में CGPC के प्रधान भगवान सिंह, भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अमरप्रीत सिंह काले, CGPC के चेयरमैन सरदार शैलेंदर सिंह, असिस्टेंट कमांडेंट अभिषेक शंकर, गुरमीत सिंह तोते, सिख विजडम एकेडमी के संयोजक कुलविंदर सिंह पन्नू और सेंट्रल स्त्री सत्संग सभा की प्रधान बीबी रविंद्र कौर ने अपनी उपस्थिति से छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। परविंदर सिंह सोहल और महासचिव अमरजीत सिंह ने सभी अतिथियों का हार्दिक स्वागत किया।

ज्ञान के साथ चरित्र निर्माण ही शिक्षा का लक्ष्य
मुख्य अतिथि शैलेंदर कुमार ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि केवल ज्ञान अर्जित करना ही पर्याप्त नहीं है, बल्कि ज्ञान के साथ चरित्र निर्माण भी अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने जोर देकर कहा, “यही जीवन की पूंजी है और शिक्षा का वास्तविक लक्ष्य भी।”
CGPC के प्रधान भगवान सिंह ने मेधावी बच्चों को सम्मानित करते हुए कहा कि शिक्षा केवल किताबों का ज्ञान नहीं है, बल्कि यह हमें सही और गलत की पहचान कराती है। उन्होंने कहा, “यह हमें एक अच्छा इंसान बनाती है और हमारे सपनों को सही दिशा देती है।”
इनके अलावा, अमरप्रीत सिंह काले, सरदार शैलेंदर सिंह, अभिषेक शंकर, गुरमीत सिंह तोते, कुलविंदर सिंह पन्नू और बीबी रविंद्र कौर ने भी इस अवसर पर बच्चों को संबोधित किया, उन्हें शाबाशी दी और उनका हौसला बढ़ाया। कुलविंदर पन्नू ने सिख विजडम एकेडमी द्वारा शिक्षा और चिकित्सा के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की विस्तृत जानकारी दी और सहयोग करने वाले सभी लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया।
समारोह में शिरकत करने आए बच्चों के परिजनों के साथ-साथ उपस्थित सभी अतिथियों ने विद्यार्थियों को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। सरदार शैलेंदर सिंह ने अपने संबोधन में बताया कि अकादमी का मुख्य उद्देश्य समाज में शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में जागरूकता फैलाना है, साथ ही आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ना है। उन्होंने यह भी कहा कि सिख विजडम एकेडमी भविष्य में और भी नई योजनाओं के साथ समाज सेवा के क्षेत्र में सक्रिय रहेगी।
मंच संचालन शिक्षिका कवलजीत कौर तथा धन्यवाद ज्ञापन महासचिव अमरजीत सिंह ने किया। कार्यक्रम में सिख विजडम एकेडमी के संयोजक कुलविंदर सिंह पन्नू, परविंदर सिंह सोहल, प्रशासक मिताली रॉयचौधरी, मंजीत कौर और जगनजोत कौर का सराहनीय योगदान रहा। इस विशेष मौके पर प्रधान भगवान सिंह, चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह, गुरमीत सिंह, महासचिव अमरजीत सिंह, कुलविंदर सिंह पन्नू, सुरजीत सिंह खुशीपुर, बलविंदर सिंह, अमरजीत सिंह गांधी, रविंद्र सिंह, जगजीत सिंह, परमजीत सिंह रोशन, हरजिंदर सिंह, परविंदर सिंह सोहल, सुखविंदर सिंह राजू, सुखदेव सिंह बिट्टू, गुरनाम सिंह बेदी, सरबजीत सिंह ग्रेवाल, प्रवक्ता बलजीत संसोआ, गुरदीप सिंह सलूजा, रघुवीर सिंह, रविंदर कौर, सुखवंत कौर, सेंट्रल नौजवान सभा के प्रधान अमरीक सिंह, जसवंत सिंह जस्सू, सुखवंत सिंह सुखु, प्रीतम सिंह, मान सिंह, स्वर्ण सिंह, हरदीप सिंह दीपी, गुरचरण सिंह विक्की, गुरमीत सिंह, गुरदीप सिंह और छात्र-छात्राओं के माता-पिता सहित बड़ी संख्या में गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।