सिमडेगा, झारखंड: सिमडेगा, झारखंड: सिमडेगा पुलिस और जीएसटी रांची की टीम ने एक संयुक्त अभियान चलाकर ओडिशा से झारखंड में अवैध रूप से लाए जा रहे 47 लाख रुपये के सामान से लदे दो ट्रकों को जब्त किया है। इस कार्रवाई ने अंतर-राज्यीय सीमा पर हो रही तस्करी और कर चोरी के रैकेट का पर्दाफाश किया है। इस संयुक्त टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की, जो कि अवैध व्यापार पर अंकुश लगाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
पुलिस अधीक्षक एम अर्शी ने इस कार्रवाई की पुष्टि की और बताया कि जीएसटी टीम को सूचना मिली थी कि ओडिशा से पान मसाला और टिंबर को ट्रकों के माध्यम से अवैध रूप से झारखंड लाया जा रहा है। इस सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए, पुलिस और जीएसटी अधिकारियों की एक टीम गठित की गई और सिमडेगा जिले की सीमा पर नाकाबंदी की गई।
जांच में हुआ खुलासा: 42 लाख का पान मसाला और 5 लाख का टिंबर
नाकाबंदी के दौरान, ओडिशा की दिशा से आ रहे दो ट्रकों को रोका गया। जब ट्रकों की तलाशी ली गई, तो उनमें से एक ट्रक में 42 लाख रुपये मूल्य का पान मसाला पाया गया। यह पान मसाला बिना किसी वैध कागजात और जीएसटी भुगतान के ले जाया जा रहा था। वहीं, दूसरे ट्रक में 5 लाख रुपये मूल्य का टिंबर मिला, जो कि वन विभाग और अन्य संबंधित अधिकारियों की अनुमति के बिना तस्करी किया जा रहा था।
दोनों ट्रकों और उनके अंदर मौजूद माल को तत्काल जब्त कर लिया गया। यह कार्रवाई कर चोरी और अवैध व्यापार पर अंकुश लगाने के सरकार के प्रयासों को दर्शाती है।
Read Also- Latehar Road Accident : लातेहार में भीषण सड़क हादसा, बस और मोटरसाइकिल की टक्कर में दो की मौत