जमशेदपुर : सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री की 74वीं आमसभा शनिवार (13 सितंबर) को बिष्टुपुर स्थित चैम्बर भवन में आयोजित होगी। इस दौरान चैम्बर के सत्र 2025-27 के लिए 4 पदाधिकारियों और 30 कार्यसमिति सदस्यों का चुनाव किया जाएगा। इसके लिए चैम्बर भवन में सुबह 11:30 बजे से शाम 5:00 बजे तक वेन्यू ई-वोटिंग की जाएगी।
अध्यक्षीय वक्तव्य और प्रतिवेदन प्रस्तुति
सभा की शुरुआत चैम्बर अध्यक्ष विजय आनंद मूनका के अध्यक्षीय वक्तव्य से होगी। इसके बाद मानद महासचिव मानव केडिया पिछले कार्यकाल का प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगे। आमसभा में चारों विंग— व्यापार एवं वाणिज्य, उद्योग, वित्त एवं कराधान तथा जनसंपर्क एवं कल्याण—के उपाध्यक्ष एवं सचिव प्रस्ताव और संकल्प प्रस्तुत करेंगे, जिनका अनुमोदन किया जाएगा।
वित्तीय रिपोर्ट और अनुमोदन
आमसभा में कोषाध्यक्ष वित्तीय वर्ष 2024-25 की ऑडिट रिपोर्ट पेश करेंगे, जिसे अनुमोदन के लिए रखा जाएगा। इसके बाद चुनाव की प्रक्रिया शुरू होगी।
चुनाव प्रक्रिया और पद
सत्र 2025-27 के लिए जिन पदों पर चुनाव होना है, उनमें शामिल हैं:
• महासचिव
• उपाध्यक्ष (उद्योग)
• सचिव (व्यापार एवं वाणिज्य)
• सचिव (जनसंपर्क एवं कल्याण)
इसके अलावा, 30 कार्यसमिति सदस्यों का भी चुनाव किया जाएगा।
मतदान प्रक्रिया और आवश्यक दस्तावेज
वोटिंग प्रक्रिया वेन्यू ई-वोटिंग के माध्यम से होगी। ऑनलाइन रिमोट ई-वोटिंग समाप्त होने के बाद शेष बचे सदस्यों को मतदान का अवसर देने के लिए यह व्यवस्था की गई है। मतदान करने के लिए सदस्यों को अपने साथ पहचान पत्र लाना अनिवार्य होगा, जिनमें आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट, वोटर आईडी कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस शामिल हैं।
निगरानी और अपील
मतदान की प्रक्रिया चार चुनाव अधिकारियों— आरके झुनझुनवाला, अधिवक्ता पीएस सेन, अधिवक्ता एसएन खंडेलवाल, अधिवक्ता राजेश मित्तल—की देखरेख में होगी। इसके साथ ही दो स्क्रूटनाइजर— सीए पीएन शंगारी और सीएस सीतल स्वाईं—भी प्रक्रिया की निगरानी करेंगे।
चैम्बर की ओर से सभी सदस्यों से अपील की गई है कि वे आमसभा में शामिल हों और मतदान कर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।