Home » पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की बेटी सीरत कौर ने अपने पिता पर लगाए कई गंभीर आरोप, जानिए पूरी खबर

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की बेटी सीरत कौर ने अपने पिता पर लगाए कई गंभीर आरोप, जानिए पूरी खबर

by Rakesh Pandey
Sirat Kaur Mann
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

पॉलिटिकल डेस्क : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की बेटी सीरत कौर मान Sirat Kaur Mann ने अपने पिता पर बेहद संगीन आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा है कि मेरे पिता शराब पीकर गुरुद्वारा जाते हैं। शिरोमणि अकाली दल के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया ने शनिवार को सीरत कौर का वीडियो प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दिखाया। सीरत (Sirat Kaur Mann) ने वीडियो जारी कर अपने पिता के बारे में कहा कि मुझे पता चला है कि मेरे पिता की दूसरी पत्नी गर्भवती हैं। वह तीसरी बार बाप बनने वाले हैं।

Sirat Kaur Mann का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

वीडियो लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो की शुरुआत में सीरत (Sirat Kaur Mann) कहती हैं कि वह इस वीडियो में उन्हें सिर्फ सीएम साहब या मिस्टर मान कहकर बात करेंगी। उन्होंने कहा, मेरे मुंह से पापा सुनने का हक वो काफी पहले ही खो चुके हैं। मेरे इस वीडियो बनाने का कोई राजनीतिक उद्देश्य नहीं है। मैं सिर्फ यही चाहती हूं कि मेरी कहानी भी सबके सामने आए। आज तक जिन लोगों ने जो भी सुना है ,वो सिर्फ सीएम साहब के मुंह से ही सुना है, अब मेरी बात भी सुन ली जाए।

बेटे को मुख्यमंत्री आवास से निकाला

भगवंत मान की बेटी सीरत (Sirat Kaur Mann) ने आरोप लगाया कि उनका भाई दिलशान पिछले साल में दो बार मान साहब से मिलने गया। वो उनके साथ समय बिताना चाहता था। लेकिन, इन्होंने उन्हें मुख्यमंत्री आवास में नहीं आने दिया। दोनों बार जब वो गया तो बहुत कुछ हुआ। वो हमारे फैमिली फ्रेंड्स के साथ वहां पर रहा। एक दिन उसे सीएम हाउस आने दिया गया। मगर उसे रात को बाहर निकाल दिया। सीरत ने कहा कि जो शख्स अपने बच्चों की जिम्मेदारी नहीं उठा सकता, वो पंजाब के लोगों की जिम्मेदारी कैसे उठा पाएगा। जो हमने अपनी जिंदगी में देखा, यहीं वो पंजाब के लोगों के साथ कर रहे हैं।

पंजाब की राजनीतिक गलियारों में मचा बवाल

इस वीडियो के सामने आने के बाद पंजाब की राजनीति में बवाल मच गया है। शिरोमणि अकाली दल के नेता और पंजाब सरकार के पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भगवंत मान की बेटी (Sirat Kaur Mann) के इस वीडियो को पत्रकारों के सामने रखा। इस वीडियो में सीरत कौर लगातार अपने पिता भगवंत मान पर आरोपों की बौछार कर रही हैं। मजीठिया ने कहा कि जो लोग अपने बच्चों की देखभाल और परवरिश नहीं कर सकते, वो भरोसे के लायक नहीं है। वो राज्य के हितों के लिए कैसे काम करेंगे। वहीं, भाजपा नेता तजिंदर बग्गा ने भी वीडियो शेयर कर गंभीर सवाल उठाए हैं।

साल 2015 में पहली पत्नी से हुआ था तलाक

बता दें कि सीएम भगवंत मान की पहली पत्नी से दो बच्चे हैं। एक बेटा दिलशान सिंह और दूसरी बेटी सीरत कौर। मार्च 2022 में जब भगवंत पंजाब के सीएम बने थे, तब उनके शपथ ग्रहण में दोनों भाई-बहन शामिल हुए थे। दिलशान और सीरत दोनों ही अमेरिका में अपनी मम्मी के साथ रहते हैं। भगवंत मान का उनकी पहली पत्नी इंद्रप्रीत कौर से साल 2015 में ही तलाक हो गया था। इसके बाद इंद्रप्रीत अपने दोनों बच्चों के साथ अमेरिका जाकर बस गई थीं। उधर, भगवंत मान भी पत्नी से तलाक के बाद अकेले मोहाली में रहने लगे थे।

सीरत ने बताई तलाक की वजह

वीडियो में सीरत में अपने माता-पिता के तलाक मुद्दे को उठाया। सीरत (Sirat Kaur Mann) ने कहा कि सीएम मान ने अपने तलाक की जो कहानी लोगों को सुनाई है, वो सच्चाई से बिल्कुल अलग है। सीएम मान ने बताया कि उनकी पूर्व पत्नी और मेरी मां ने उन्हें राजनीति में आने की वजह से तलाक दिया था। ऐसा नहीं है उन दोनों तलाक कई सारे कारणों की वजह से हुआ था, जिसकी एक अलग कहानी जो सिर्फ मेरी मां बता सकती हैं। लेकिन, कुछ कारण है, जो मुझे पता है।

Sirat Kaur Mann

मेरे पिता का लगातार शराब पीना, उसके बाद मेरी मां को फिजिकली और इमोशनली अब्यूज करना, हमेशा झूठ बोलने की आदत और हर समय इमोशनल ब्लेकमेल करना है। सीरत (Sirat Kaur Mann) ने कहा कि वो आज सीएम बनने के बाद अब पंजाब के लोगों को इमोशनल ब्लेकमेल कर रहे हैं|

READ MOREChhattisgarh CM: वरिष्ठ आदिवासी नेता विष्णुदेव साय होंगे छत्तीसगढ़ के अगले मुख्यमंत्री

Related Articles