रांची : पथ निर्माण विभाग के प्रधान सचिव सुनील कुमार ने मंगलवार को निर्माणाधीन सिरमटोली-मेकॉन फ्लाईओवर का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ विभाग के वरीय अभियंता भी मौजूद थे। निरीक्षण के दौरान, प्रधान सचिव ने निर्माण कार्य की प्रगति पर संतोष व्यक्त करते हुए एलएनटी के प्रोजेक्ट मैनेजर को निर्देश दिया कि फ्लाईओवर का निर्माण कार्य 15 मार्च तक पूरी तरह से समाप्त किया जाए। इसके बाद उन्होंने सिरमटोली से कांटाटोली कनेक्टिंग फ्लाईओवर के निर्माण स्थल का भी निरीक्षण किया। इस एजेंसी डीआरए को फरवरी के अंत तक काम शुरू करने का आदेश दिया। पथ निर्माण विभाग के इंजीनियरों ने प्रधान सचिव को फ्लाईओवर के पुराने हाईकोर्ट की ओर बन रहे रैंप से रेलवे लाइन के ऊपर बने स्टे केबल ब्रिज तक निर्माण की बारीकियों से अवगत कराया।
डीआरएम से भी की बात
प्रधान सचिव ने रेलवे से जुड़े कार्यों को लेकर डीआरएम से बातचीत की और रेलवे ब्लॉक की शीघ्र उपलब्धता की उम्मीद जताई। इसके अलावा स्टे केबल ब्रिज पर बने सेगमेंट गडर पर बिटुमिन की परत चढ़ाने के लिए रेलवे से ब्लॉक की आवश्यकता से अवगत कराया। साथ ही बताया कि इससे फ्लाईओवर की सुदृढ़ता की वैज्ञानिक जांच की जा सकेगी।
आकर्षक पौधे लगाने का निर्देश
निरीक्षण के दौरान प्रधान सचिव ने राजेंद्र चौक में निर्माणाधीन फ्लाईओवर के नीचे पौधारोपण का भी जायजा लिया। उन्होंने गोलंबर को सजाने के लिए आकर्षक पौधे लगाने का निर्देश दिया। इस अवसर पर उनके साथ ओएसडी विजय कुमार, अभियंता प्रमुख संजय कुजूर, मुख्य अभियंता मनोहर कुमार और कार्यपालक अभियंता विनोद कुमार कच्छप भी उपस्थित थे।