Home » गिरिडीह में भीषण हादसा, स्कॉर्पियो के पेड़ से टकराने से बारात आए छह लोगों की दर्दनाक मौत

गिरिडीह में भीषण हादसा, स्कॉर्पियो के पेड़ से टकराने से बारात आए छह लोगों की दर्दनाक मौत

by Rakesh Pandey
स्कॉर्पियो के पेड़ से टकराने से बारात आए छह लोगों की दर्दनाक मौत
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

गिरिडीह : कोडरमा-कोवाड़-भरकट्टा मुख्य मार्ग पर बिरनी व मुफस्सिल थाना क्षेत्र की सीमा से सटे बाघमारा के पास शनिवार तड़के करीब तीन बजे स्कॉर्पियो वाहन की पेड़ से भीषण टक्कर हो गई। हादसे में चालक समेत पांच लोगों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया, जबकि एक व्यक्ति की इलाज के लिए धनबाद ले जाने के क्रम में मौत हो गई। मरने वाले सभी लोग बिरनी थाना क्षेत्र के ही रहने वाले थे।

स्कॉर्पियो के पेड़ से टकराने से बारात आए छह लोगों की दर्दनाक मौत

हादसे की सूचना मिलने पर मुफस्सिल थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भिजवाया। मृतक के स्वजन भी अस्पताल पहुंचे और शवों की पहचान की। हादसे में मृत लोग बिरनी के गजोडीह से गिरिडीह के टिकोडीह निकाह में आए हुए थे। देर रात यह लोग वापस अपने घर लौट रहे थे, इसी दौरान रास्ते में स्कॉर्पियो असंतुलित होकर पेड़ से टकरा गई। मृत सभी लोग दूल्हे के रिश्तेदार थे। वाहन के चालक की भी हादसे में मौत हुई है। वहीं एक अन्य गंभीर रूप से घायल है, जिसे इलाज के लिए धनबाद भेजा गया है।

स्कॉर्पियो के पेड़ से टकराने से बारात आए छह लोगों की दर्दनाक मौत

सदर अस्पताल में घटना की जानकारी लेतीं जिप अध्यक्ष मुनिया देवी

गजोडीह से डॉक्टर फारुख अंसारी के पुत्र के निकाह के लिए गिरिडीह आई थी बरात: झामुमो नेता असगर अंसारी ने बताया कि गजोड़ी से डॉक्टर फारुख अंसारी के पुत्र चांद रसीद के निकाह के लिए बरात गिरिडीह आई थी। वापसी में हुए हादसे में स्कॉर्पियो चालक चरघरा पहरियाडीह के 30 वर्षीय सगीर अंसारी समेत पांच लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हुई। इनमें दूल्हे के 70 वर्षीय दादा गजोडीह निवासी युसूफ मियां, चाचा 45 वर्षीय इम्तियाज अंसारी व 32 वर्षीय सुभान अंसारी समेत दूल्हे के पिता के मामा 60 वर्षीय दलांगी निवासी याकूब अंसारी शामिल हैं। वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे, जिनमें से एक आफताब आलम ने भी इलाज के लिए धनबाद ले जाए जाने के क्रम में दम तोड़ दिया।

READ ALSO : गिरिडीह ओपनकास्ट में सात अवैध खंतों की डोजरिंग, एक गिरफ्तार

Related Articles