नई दिल्ली : SL W vs IND W: भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के साथ-साथ महिला क्रिकेट टीम भी पूरी लय में नजर आ रही है। महिला क्रिकेट टीम भी रविवार को श्रीलंका के साथ टी-20 मैच खेलेगी। दोपहर 3 बजे से दांबुला में दोनों टीमों के बीच यह मैच खेला जाएगा। ऐसे में वर्तमान चैंपियन भारतीय महिला क्रिकेट टीम एशिया कप टी-20 में अपना दबदबा बरकरार रखना चाहेगी। वहीं, श्रीलंका भी इस मैच में बेहतर प्रदर्शन कर जीत हासिल करना चाहेगी। वहीं, भारतीय महिला टीम की नजर आठवें खिताब पर है। इससे पूर्व वह सात बार फाइनल जीत चुकी है।
SL W vs IND W: भारत का प्रदर्शन शानदार
भारत जीत दर्ज करके रिकार्ड बनाना चाहेगा। उसकी कोशिश आठवां खिताब जीतने पर है। भारत ने टूर्नामेंट में अभी तक शानदार प्रदर्शन किया है। उसने लीग चरण में पाकिस्तान को सात विकेट से, संयुक्त अरब अमीरात को 78 रन से और नेपाल को 82 रन से हराया था। सेमीफाइनल में उसने बांग्लादेश को 10 विकेट से पराजित किया था।
SL W vs IND W: भारत का मजबूत पक्ष
भारत इस टूर्नामेंट में इसलिए बेहतर प्रदर्शन करने में सफल हुआ है, क्योंकि उसके लगभग सभी खिलाड़ी बेहतर लय में नजर आ रहे हैं। भारत के शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने अभी तक बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने अभी तक अपनी प्रतिद्वंद्वी टीमों को कोई अवसर नहीं दिया है। प्रारंभिक बल्लेबाज स्मृति मंधान और शेफाली वर्मा काफी अच्छी फॉर्म में देखी गई है।
फाइनल मैच में अगर ये जोड़ी एक बार फिर सफल रही तो फिर श्रीलंका के लिए मुश्किल खड़ी कर सकती है। इधर, भारतीय टीम में गेंदबाजी की बात करें तो दीप्ति शर्मा और रेणुका सिंह ने भी कमाल की फॉर्म में नजर आ रही है। दोनों बेहतर गेंदबाजी कर भारत को मैच जिताने में अहम भूमिका निभा रही हैं।
Read Also-IND vs SL T 20 2024: भारत व श्रीलंका के बीच T20 सीरीज का पहला मैच आज