लखनऊ : smriti challenged priyanka: अमेठी लोकसभा सीट (Amethi Lok Sabha seat) से भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार स्मृति ईरानी ने प्रियंका गांधी पर निशाना साधा है। स्मृति ईरानी ने प्रियंका गांधी को खुली बहस की चुनौती दी है। ईरानी ने कहा है कि मैं प्रियंका से किसी भी चैनल पर, किसी भी समय, किसी भी टॉपिक पर बहस करने को तैयार हूं।
वहीं, प्रियंका गांधी ने बीते दिनों एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा था कि पीएम मोदी कई अहम मुद्दों पर बात नहीं करते हैं। स्मृति ईरानी ने प्रियंका गांधी के इसी बयान को आधार बनाते हुए आमने-सामने बहस करने की चुनौती दी है।
स्मृति ईरानी ने कहा कि मैं उन्हें चैलेंज करती हूं कि बीजेपी से किसी भी मुद्दे पर बहस के लिए वो किसी भी चैनल, किसी भी एंकर, कोई भी जगह और किसी भी समय को चुन लें और मैं उनसे बहस के लिए तैयार हूं। उन्होंने आगे ये भी कहा कि दोनों भाई-बहन एक तरफ और बीजेपी का प्रवक्ता एक तरफ, दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। हमारी पार्टी से उनके लिए सुधांशु त्रिवेदी ही बहुत हैं। उन्हें उत्तर मिल जाएगा।
smriti challenged priyanka: प्रियंका ने पीएम मोदी पर साधा था निशाना
वहीं, बुधवार को प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) पिछले कुछ समय से अपने भाषणों में अपनी कल्पना का इस्तेमाल कर रहे हैं। वो अपने भाषणों में बिना किसी तथ्य के बोल रहे हैं। इसी पर स्मृति ईरानी ने पलटवार कर प्रियंका गांधी को डिबेट चैलेंज दिया।
वहीं, कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत (Congress spokesperson Supriya Shrinet) ने दी स्मृति ईरानी को बहस करने की चुनौती। स्मृति ईरानी के इस बयान पर कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने उन्हें बहस करने के लिए चुनौती देते हुए अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा “स्मृति ईरानी, चुनौती देती हूं आपको, मेरे साथ एक डिबेट कर लीजिए। जगह आपकी, दिन आपका, एंकर आपका और मुद्दा भी आपका। है हिम्मत?” कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व से बात करने का तो आपका कद नहीं है। इन लच्छेदार बयानों के ज़रिए वजूद की लड़ाई लड़नी बंद कीजिए, चुनौती स्वीकारिये।