Home » Snatching of 14 lakh rupees in Ranchi: रांची में 14 लाख की छिनतई, दो अपराधी बाइक से फरार

Snatching of 14 lakh rupees in Ranchi: रांची में 14 लाख की छिनतई, दो अपराधी बाइक से फरार

by The Photon News
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

रांची: रांची के रातू काठीटांड स्थित एसबीआई बैंक में एक बड़ी छिनतई की घटना सामने आई है। घटना में दो अपराधियों ने एक व्यक्ति से 14 लाख रुपये लूट लिए और फरार हो गए। यह घटना 12:30 बजे की बताई जा रही है।

बताया जा रहा है कि व्यक्ति रुपये जमा करने के लिए बैंक आया था, तभी बाइक सवार दो अपराधी बैंक में घुसे और उसे धमकाकर 14 लाख रुपये छिन लिए। दोनों अपराधी पल्सर बाइक पर सवार थे और पूरी घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गए।

इस घटना के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी है। बैंक के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है और अपराधियों की पहचान के लिए छापेमारी की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

घटना के बाद स्थानीय लोग और बैंक के कर्मचारी दहशत में हैं, जबकि पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज कर दी है।

Related Articles