Home » RANCHI NEWS: समाजसेवी को कार से उड़ाने वाला युवक अरेस्ट, नशे में ड्राइव करने की बात कबूली

RANCHI NEWS: समाजसेवी को कार से उड़ाने वाला युवक अरेस्ट, नशे में ड्राइव करने की बात कबूली

by Vivek Sharma
RANCHI NEWS: धुर्वा में समाजसेवी अमरेंद्र उपाध्याय की सड़क दुर्घटना में मौत, आरोपी रोहित मिंज गिरफ्तार, शराब पीकर गाड़ी से मारी थी टक्कर।
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

RANCHI: राजधानी के धुर्वा इलाके में समाजसेवी अमरेंद्र कुमार उपाध्याय को कार से टक्कर मारने वाले युवक रोहित मिंज को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए युवक के बारे में थाना प्रभारी बिमल किंडो ने बताया कि वह स्टूडेंट है और धुर्वा बस स्टैंड के पास का रहने वाला है। पूछताछ में युवक ने बताया कि वह बिरसा चौक से अपने दो दोस्तों के साथ नशा कर घर लौट रहा था। इस दौरान ही उसने रोड किनारे जा रहे व्यक्ति को टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद वह कार लेकर फरार हो गया। युवक को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।

29 अगस्त को हुई थी घटना

बता दें कि 29 अगस्त की रात धुर्वा के प्रभात तारा मैदान हनुमान मंदिर सेक्टर 4-ए के पास एक तेज रफ्तार कार ने अमरेंद्र कुमार उपाध्याय को टक्कर मार दी थी। इस दुर्घटना में उनकी मौत हो गई थी। दुर्घटना में मारे जाने वाले अमरेंद्र धुर्वा इलाके के प्रतिष्ठित समाजसेवी थे। उस रात वह एक धार्मिक आयोजन में शामिल होकर अपने दोस्तों के साथ घर लौट रहे थे। गाड़ी में बैठने के लिए पैदल पार्किंग की ओर जा रहे थे। इस दौरान पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी थी। घटना को अंजाम देने के बाद चालक फरार हो गया था।

भाई ने दर्ज कराया था मामला

घटना के बाद 30 अगस्त को अज्ञात वाहन के खिलाफ दिवंगत अमरेंद्र कुमार उपाध्याय के भाई धर्मेंद्र कुमार ने धुर्वा थाना में मामला दर्ज कराया था। इसमें बताया गया था कि तेज रफ्तार कार ने अमरेंद्र कुमार उपाध्याय को रास्ते में टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौत हो गई। इसके बाद चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया। मामला दर्ज करने के बाद पुलिस एक्टिव हुई। घटना को लेकर सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले गए। इसके बाद पुलिस चालक को पकड़ने में सफल हुई।

READ ALSO: RANCHI NEWS: कांग्रेस ने मनाई डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती, जानें क्या कहा प्रदेश अध्यक्ष ने

Related Articles