Home » सोशल मीडिया पर सोफिया हुई “बेशर्म” तस्वीरें वायरल

सोशल मीडिया पर सोफिया हुई “बेशर्म” तस्वीरें वायरल

by The Photon News Desk
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

सोफिया अंसारी अक्सर अपने अदावों की वजह से सोशल मीडिया में छायी रहती हैं। इन्हीं वजहों से उनके फैन उन्हें सोशल मीडिया क्वीन भी कहते हैं। लेकिन एक बार फिर सोफिया ने अपने हुस्न से लोगों को दिवाना बना दिया है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर ऐसी तस्वीरें अपलोड की है कि लोग उनके फैन बन गए हैं।

सोफिया इस तस्वीर में काफी सेक्सी दिखाई दे रही हैं। वे व्हाइट कलर की ब्रा और नीचे डेनिम स्कर्ट पहन कर कहर बरपा रही हैं। उन्होंने वैसे तो कई फोटो अपलोड की है। जिसके पहली तस्वीर में सोफिया पाउट करते हुए अपने सेक्सी होटों को फ्लॉन्ट कर रही हैं। सोफिया की ये तस्वीरें मौसम का पारा बढ़ाने का काम कर रही है। उनकी इन तस्वीरों ने इंटरनेट पर आग लगा दी है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sofia Ansari (@sofia9__official)

 

अपने इन्हीं अदाओं  की वजह से सोशल मीडिया पर छायी रहती हैं सोफिया:

सोफिया का सिक्का सोशल मीडिया क्यों चलता है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उनके द्वारा अपलोड किए गए हर फोटो व वीडीयो पर लाखों की संख्या में कमेंट आते हैं। वे अपनी ग्लैमरस और बोल्ड अदाओं से लोगों के दिलों पर तीर चलाने का काम करती हैं।

वायरल है सोफिया ( Sofia Ansari ) की फोटो :

सोफिया ने जब भी अपनी हॉट फोटोशूट ( Sofia Ansari Hot Photos) सोशल मीडिया पर शेयर की हैं तब तब उनकी तस्वीरें से वायरल होती हैं। सोफिया की इन तस्वीरों को लाखों लोगों पसंद करते हैं और उसपर जमकर प्यार बरसाते हैं।

आलोचना का भी करना पड़ता है सामना:

सोफिया को उनके वीडिया व फोटो की वजह से जहां एक तरफ ढेर सारा प्यार मिलता है वहीं उन्हें जमकर ट्रोल भी किया जाता है। लेकिन इससे हसीना को रत्ती भर भी फर्क नहीं पड़ता है और वे अपनी इस यात्रा को लगातार जारी रखे हुए हैं।

इन तस्वीरों में देखें सोफ़िया का बोल्ड अंदाज़

See Sofia Ansari Hot Photos 

Sofia Ansari

 

Related Articles