Home » दिनेश कार्तिक की वाइफ की खूबसूरती के आगे बॉलीवुड एक्ट्रेस भी फीकी ! आप खुद देख लीजिये

दिनेश कार्तिक की वाइफ की खूबसूरती के आगे बॉलीवुड एक्ट्रेस भी फीकी ! आप खुद देख लीजिये

by Rakesh Pandey
dipika pallikal
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

भारतीय क्रिकेटर अपने खेल के साथ – साथ निजी जिंदगी के वजह से भी ख़बरों में बने रहते हैं। इन क्रिकेटरों के पत्नियों की भी पॉपुलैरिटी भी इनसे कम नहीं है। विराट कोहली की वाइफ अनुष्का शर्मा हो या हरभजन की हमसफ़र गीता बसरा, यें भी अपने पतियों की तरह ही काफी पॉपुलर हैं।

टीम इंडिया के क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका पल्लिकल भी मीडिया में काफी लोकप्रिय है। दीपिका खूबसूरती के मामले में बॉलीवुड एक्ट्रेस को टक्कर देतीं हैं । सोशल मीडिया में एक्टिव रहने वाली दीपिका अपने इंस्टाग्राम अकॉउंट पर तस्वीरें शेयर करती रहती है। दीपिका के इंस्टाग्राम पर 2.5 लाख से ज्यादा फॉलोअर हैं।

dipika pallikaldipika pallikaldipika pallikaldipika pallikaldipika pallikaldipika pallikaldipika pallikal

दीपिका को अर्जुन पुरस्कार और पद्मश्री से नवाज़ा जा चुका है

आपको बता दें कि दीपिका इंटरनेशनल स्क्वैश प्लेयर है। भारत में स्क्वैश को पहचान दिलाने का श्रेय दीपिका पल्लीकल को ही जाता है। 12 साल की उम्र से ही स्क्वैश में धूम मचाने वाली दीपिका को अंडर 19 की कैटेगरी में नंबर वन महिला स्क्वैश खिलाड़ी का दर्जा मिला था। वह डब्ल्यू एसए रैंकिंग के अंतर्गत शीर्ष 10 में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला हैं। केरल से हैं। उनके पिता संजीव जॉर्ज बास्केटबॉल और मां सुसन इट्टिचेरिया क्रिकेट खिलाड़ी रह चुकी हैं। दीपिका को अर्जुन पुरस्कार और पद्मश्री से नवाज़ा जा चुका है।

Related Articles