जमशेदपुर : प्रधानमंत्री सूर्य घर बिजली योजना मे लपरवाही बरती जा रही है। बिजली विभाग को 375 लोगों ने इस योजना के तहत अपने घरों पर सोलर पैनल अधिष्ठापन का आवेदन दिया था। लेकिन विभाग अब तक 57 घरों में ही सोलर पैनल लगा सका है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस योजना में लापरवाही बरती जा रही है। लोगों के लिए सोलर पैनल अधिष्ठापन काफी मुसीबत भरा साबित हो रहा है। डीसी अनन्य मित्तल के निर्देश पर प्रशासनिक अधिकारियों ने डीसी ऑफिस में एक मीटिंग कर बिजली विभाग के अधिकारियों से इस योजना में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं।
डीसी आफिस में उप विकास आयुक्त अनिकेत सचान की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक की गई। इस बैठक में प्रत्येक घर तक बिजली पहुंचाने के लक्ष्य को लेकर चर्चा हुई। बैठक में विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता, कार्यकारी एजेंसियों और संवेदकों ने भाग लिया।
सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने पर शहरी इलाकों में रहेगा जोर
बैठक में प्रधानमंत्री सूर्य घर बिजली योजना के तहत अधिक से अधिक लाभुकों को जोड़ने और योजना के प्रचार-प्रसार पर जोर दिया गया। अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि योजना की प्रक्रिया को सरल बनाया जाए और पहले चरण में शहरी क्षेत्रों पर फोकस किया जाए। समीक्षा के दौरान पाया गया कि विभिन्न क्षेत्रों में अभी तक इतने घरों में सौर ऊर्जा प्लांट का अधिष्ठापन हुआ है:
- जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र: 90 आवेदनों में से 16
- मानगो नगर निगम: 91 में से 24
- जूस्को क्षेत्र: 180 में से 16
- घाटशिला क्षेत्र: 13 में से 1
अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि लंबित आवेदनों का भौतिक सत्यापन कर जल्द से जल्द अधिष्ठापन का कार्य पूरा किया जाए।
पुराने बिजली खंभे और तार बदले जाएंगे
पुनर्गठित वितरण क्षेत्र योजना (RDSS) के तहत उपभोक्ताओं को बेहतर गुणवत्ता, विश्वसनीयता और किफायती बिजली आपूर्ति देने पर चर्चा हुई। बैठक में सभी बिजली प्रमंडलों के कार्यपालक अभियंताओं को निर्देश दिया गया कि वे जर्जर बिजली खंभे और तारों को बदलने का कार्य तेज करें। इसके लिए वन विभाग और अन्य संबंधित विभागों से समन्वय कर अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) जल्द प्राप्त करने को कहा गया।
कृषि फीडर अलग करने और बिजली नुकसान कम करने की योजना
बैठक में कृषि फीडर को अलग करने और बिजली वितरण में हो रहे नुकसान को कम करने के लिए विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया गया।
191 टोला में नया बिजली पोल और तार लगेंगे
मुख्यमंत्री उज्जवल झारखंड योजना के तहत उन 191 टोला में स्थायी बिजली पोल और तार लगाने का कार्य जल्द शुरू किया जाएगा, जहां अभी तक बिजली कनेक्शन नहीं पहुंचा है। इसके अलावा, यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि जिले का कोई भी टोला बिजली से वंचित न रहे। इसके लिए पुनः सर्वेक्षण कर प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजने का निर्देश दिया गया।
बैठक में मौजूद अधिकारी
इस बैठक में उप विकास आयुक्त अनिकेत सचान, अग्रणी बैंक प्रबंधक, जमशेदपुर, मानगो और घाटशिला के कार्यपालक अभियंता, एसडीओ विद्युत, और प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के इंपैनल एजेंसियों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
Read also- Dumka Crime : दुमका में उचक्कों का आतंक: फिर उड़ाई पांच लाख की हीरा जड़ित चेन