Home » Sonari Crime: सुमित ज्वेलर्स से दिनदहाड़े सोने के लॉकेट से भरा डिब्बा चोरी, जानें कैसे पार किया गया सोना

Sonari Crime: सुमित ज्वेलर्स से दिनदहाड़े सोने के लॉकेट से भरा डिब्बा चोरी, जानें कैसे पार किया गया सोना

by Mujtaba Haider Rizvi
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर : सोनारी थाना क्षेत्र के डिस्पेंसरी रोड स्थित सुमित ज्वेलर्स के शोरूम से सोने के लॉकेट से भरा डिब्बा चोरी कर लिया गया है। इस मामले में सुमित ज्वेलर्स के मालिक सुमित कुमार जैन ने सोनारी थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है। शनिवार को पुलिस ने सुमित ज्वेलर्स जाकर घटनास्थल का जायजा लिया। आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। सुमित ज्वेलर्स में भी सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है। उसको भी पुलिस देख रही है।

सोनारी थाना प्रभारी का कहना है कि 10 लाख रुपये का सोने का गहना चोरी हुआ है। चोर ग्राहक बन कर दुकान में घुस था और सोने का जेवर पार कर ले गया। चोरी गुरुवार को हुई थी। दुकानदार का चोरी का पता बाद में चला। पुलिस का कहना है कि जल्द ही चोर का पता लगाकर उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। गौरतलब है कि शहर में क्राइम का ग्राफ बढा हुआ है। आए दिन चोरी और हत्या की घटनाएं अंजाम दी जा रही हैं। अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। कई घटनाओं का पुलिस खुलासा नहीं कर सकी। इलाके के लोगों का आरोप है कि कोई भी घटना होने पर वह सोनारी थाना प्रभारी को फोन लगाते हैं। लेकिन, उनका फोन नहीं उठता।

Read also – Mango Flyover Design Change : निर्माणाधीन मानगो फ्लाईओवर के डिजाइन में बड़ा बदलाव, टू लेन होगा पायल सिनेमा की ओर जाने वाला हिस्सा

Related Articles