Home » Sonbhadra Road Accident: अनियंत्रित ट्रक ने मां-बेटे समेत तीन को कुचला, गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क किया जाम

Sonbhadra Road Accident: अनियंत्रित ट्रक ने मां-बेटे समेत तीन को कुचला, गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क किया जाम

दुर्घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जुट गए। आक्रोशित लोगों ने मृतकों के शव को सड़क पर रखकर बेलखुरी-नौगढ़ मार्ग जाम कर दिया और पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग करने लगे।

by Anurag Ranjan
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

सोनभद्र : सोनभद्र जिले के पन्नूगंज थाना क्षेत्र में सोमवार देर शाम एक भीषण सड़क हादसा हुआ। बेलखुरी-नौगढ़ मार्ग पर तेलियापुर गांव में एक बेकाबू ट्रक ने छह वर्षीय मासूम, उसकी मां और एक बुजुर्ग को कुचल दिया। हादसे के बाद ट्रक नहर में पलट गया, जिससे तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। इस दर्दनाक घटना के बाद गांव में आक्रोश फैल गया और ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगा दिया।

कैसे हुआ हादसा?

घटना उस समय हुई जब तेलियापुर गांव निवासी इश्तियाक (55), अफसाना (30) और उसका छह वर्षीय बेटा अफसर अपने घर के पास मौजूद थे। अफसाना घर के सामने बर्तन धो रही थीं, जबकि इश्तियाक और अफसर पास ही खड़े थे। तभी बेलखुरी की ओर से आ रहा तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित हो गया और तीनों को रौंदते हुए नहर में जा गिरा।

गांव में मचा कोहराम

दुर्घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जुट गए। आक्रोशित लोगों ने मृतकों के शव को सड़क पर रखकर बेलखुरी-नौगढ़ मार्ग जाम कर दिया और पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग करने लगे।

प्रशासन की समझाइश के बाद खुला रास्ता

घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी सदर रणधीर मिश्रा के साथ पन्नूगंज, मांची, रायपुर और रामपुर बरकोनियां थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। तहसीलदार रॉबर्ट्सगंज भी घटनास्थल पर पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों को समझाकर जाम समाप्त करवाया गया।

Read Also: Deoria News: मरीज की मौत के बाद अस्पताल में हंगामा, परिजनों ने इलाज में लापरवाही का लगाया आरोप

Related Articles