नई दिल्ली : राज्यसभा सांसद और कांग्रेस पार्टी की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी की तबीयत रविवार देर रात अचानक बिगड़ गई। स्वास्थ्य खराब होने के बाद उन्हें तुरंत दिल्ली स्थित सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बताया जा रहा है कि उन्हें पेट से जुड़ी परेशानी की शिकायत थी, जिसके चलते उन्हें अस्पताल के गैस्ट्रोलॉजी विभाग में एडमिट किया गया। फिलहाल उनकी हालत स्थिर है और वे डॉक्टरों की निगरानी में ऑब्जर्वेशन में रखी गई हैं। अस्पताल प्रशासन के अनुसार, स्थिति नियंत्रण में है और घबराने जैसी कोई बात नहीं है।
इससे पहले भी हुई थी मेडिकल जांच, शिमला अस्पताल में हुई थीं भर्ती
बता दें कि इससे कुछ दिन पहले 7 जून को सोनिया गांधी को नियमित चिकित्सा जांच के लिए हिमाचल प्रदेश के शिमला स्थित इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज (IGMC) में भी भर्ती कराया गया था। उस दौरान उन्हें शिमला के छराबड़ा स्थित अपने निजी आवास से अस्पताल ले जाया गया था।
IGMC के एक डॉक्टर के अनुसार, उस समय सोनिया गांधी का ब्लड प्रेशर सामान्य से थोड़ा अधिक था, लेकिन वे स्थिर और सामान्य स्थिति में थीं। जांच के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी।
कांग्रेस नेतृत्व में स्वास्थ्य को लेकर चिंता
सोनिया गांधी कांग्रेस पार्टी की एक प्रमुख और अनुभवी नेता रही हैं, ऐसे में उनके स्वास्थ्य को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों में चिंता की लहर है। फिलहाल डॉक्टरों की देखरेख में उनका इलाज चल रहा है और अगले अपडेट का इंतजार किया जा रहा है।