अमेठी (उत्तर प्रदेश) : समाजवादी पार्टी (सपा) के अमेठी ब्लॉक के अध्यक्ष आनंद वर्मा की शुक्रवार को एक सड़क हादसे में मौत हो गई। वे मुलायम सिंह यादव की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होकर मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे, तभी यह दर्दनाक हादसा हुआ। पुलिस ने इस घटना की पुष्टि की है।
ऐसे हुआ हादसा
पुलिस के अनुसार, आनंद वर्मा (55) अमेठी जिले के दरपीपुर गांव के निवासी थे। वे जिला मुख्यालय स्थित सपा कार्यालय में मुलायम सिंह यादव की जयंती समारोह में शामिल होने के बाद अपनी मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे। जब वे गौरीगंज क्षेत्र में विद्युत थाने के पास पहुंचे, तो एक बोलेरो गाड़ी खड़ी थी। उसके चालक ने अचानक गाड़ी का गेट खोल दिया, जिससे आनंद वर्मा की मोटरसाइकिल उससे टकरा गई और वे गिर गए।
तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने मारी टक्कर
इसी दौरान, सामने से आ रही तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में वे गंभीर रूप से घायल हो गए। वहां मौजूद लोगों ने तुरंत उन्हें जिला चिकित्सालय पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी।
फरार है स्कॉर्पियो चालक
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) श्याम नारायण पांडेय ने बताया कि स्कॉर्पियो चालक घटनास्थल से फरार हो गया है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
सपा ने जताया शोक
इस हादसे की सूचना मिलते ही समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष राम उदित यादव जिला अस्पताल पहुंचे। उन्होंने कहा कि आनंद वर्मा पार्टी के बहुत ही कर्मठ कार्यकर्ता थे और उनके निधन से सपा को अपूरणीय क्षति हुई है।
समाजवादी पार्टी ने 22 नवंबर को प्रदेश भर में मुलायम सिंह यादव की जयंती पर श्रद्धांजलि समारोह आयोजित किए थे, लेकिन इस हादसे ने सभी को शोक में डुबो दिया,