Home » Dumka road accident : दुमका में तेज रफ्तार कार ने बाइक को मारी टक्कर, एक की मौत

Dumka road accident : दुमका में तेज रफ्तार कार ने बाइक को मारी टक्कर, एक की मौत

by Anand Mishra
Udaipur Truck temp Collision
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

दुमका : झारखंड के दुमका जिले के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के कालीपाथर गांव के पास एक तेज रफ्तार मारुति स्विफ्ट डिजायर कार ने विपरीत दिशा से आ रहे बाइक सवार को टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को तुरंत रामपुरहाट भेजा गया, लेकिन अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक युवक पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के पाकपाड़ा गांव का निवासी था और मसाला की फेरी करता था।

हादसे के बाद आरोपी फरार, पुलिस जुटी जांच में

कार से टक्कर के बाद स्विफ्ट डिजायर में सवार चार लोग वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश जारी है। यह हादसा न केवल वाहन चालक की लापरवाही का परिणाम है, बल्कि सड़क सुरक्षा की अहमियत को भी उजागर करता है। पुलिस मामले की पूरी जांच कर रही है और जल्द ही आरोपी को पकड़ने की उम्मीद जताई जा रही है।

Related Articles