Home » इंडिया और बांग्लादेश का आज अभ्यास मैच, अपनी तैयारियों को परखेगी टीम इंडिया

इंडिया और बांग्लादेश का आज अभ्यास मैच, अपनी तैयारियों को परखेगी टीम इंडिया

by Rakesh Pandey
ICC Men's T20 World Cup 2024
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

खेल डेस्क/ICC Men’s T20 World Cup 2024: टी20 विश्वकप को लेकर अमेरिका और वेस्ट इंडीज में तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। इस बार टी20 विश्वकप का आयोजन यह दोनों देश मिलकर कर रहे हैं। अमेरिका के न्यूयॉर्क में स्थित नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आज रात आठ बजे इंडिया और बांग्लादेश में अभ्यास मैच होगा। इंडिया और बांग्लादेश की टीम पहले अभ्यास मैच खेलने उतर रही है।

ICC Men’s T20 World Cup 2024: टीम इंडिया को मिलेगा एक ही अभ्यास मैच

ICC Men’s T20 World Cup 2024 के वार्मअप आखिरी वार्मअप अभ्यास मैच में भारत और बांग्लादेश की क्रिकेट टीमें भिड़ेंगी। आईपीएल (IPL) में व्यस्त होने के कारण टीम इंडिया को एक ही अभ्यास मैच खेलने का मौका मिलेगा। टीम इंडिया का अभ्यास मैच आज एक जून को होगा। एक ही मैच में टीम इंडिया को इस महा मुकाबले के लिए अपने आप को तैयार करना होगा।

ICC Men’s T20 World Cup 2024: इस स्टेडियम में होगा यह पहला इंटरनेशनल मैस

बांग्लादेश की टीम के पास भी एक ही वार्मअप मैच खेलने का मौका है। इसमें ही टीम को अभ्यास करना होगा। इससे पहले का मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था। मैच रात आठ बजे न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होगा। स्टेडियम में यह किसी तरह का पहला इंटरनेशनल मैच है। टूर्नामेंट के लिए ही स्टेडियम को तैयार किया गया है। अभी तक यहां एक भी मैच नहीं खेला गया है।

ICC Men’s T20 World Cup 2024: 15 खिलाड़ियों के साथ उतर सकती है टीम

आपको बता दें कि किसी भी मेगा इवेंट के पहले जो अभ्यास होते हैं, उसमें प्लेइंस इलेवन की भूमिका नहीं होती है। मुख्य मुकाबलों की तरह नियम नहीं होते हैं। कुछ छूट भी रहती है और कोई भी बल्लेबाज बैटिंग कर सकता है। हालांकि टीम 15 खिलाड़ियो के साथ उतर सकती है। इसी तरह गेंदबाज भी गेंदबाजी के लिए उतर सकते है। फील्डिंग के लिए सपोर्ट स्टाफ की भी मदद ली जा सकती है।

 

Read also:- JIO सिनेमा ने आईपीएल में 62 करोड़ से अधिक की रीच हासिल कर स्थापित किए नए बेंचमार्क, जानिए कैसे

Related Articles