Home » IND vs AUS T-20: पांच मैचों की टी-20 सीरीज में भारत ने आस्ट्रेलिया को 4-1 से हराया

IND vs AUS T-20: पांच मैचों की टी-20 सीरीज में भारत ने आस्ट्रेलिया को 4-1 से हराया

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

 

 

 

 

बेंगलुरू: भारत ने 5 मैचों की टी-20 सीरीज के अंतिम मैच में ऑस्ट्रेलिया(IND vs AUS) को 6 रन से हरा कर सीरज 4-1 से जीत लिया है। रविवार (तीन दिसंबर) को बंगलूरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मैथ्यू वेड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया।

 

भारत ने 20 ओवर में आठ विकेट पर 160 रन बनाए। जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम 20 ओवर में आठ विकेट पर 154 रन ही बना सकी। भारत के लिए मुकेश कुमार ने 3 विकेट लिए। जबकि अर्शदीप सिंह और रवि बिश्नोई को 2-2 विकेट मिले। 4 ओवर में महज 14 रन देकर एक विकेट लेने वाले अक्षर पटेल प्लेयर ऑफ द मैच रहे। अक्षर ने 31 रन भी बनाए।

 

अर्शदीप ने आखिरी ओवर में दिलाई जीत:

 

इस मैच का आखिरी ओवर कॉफी रोमांच से भरा था। अर्शदीप सिंह ने आखिरी 6 गेंदों पर 10 रन डिफेंड किए। उन्होंने शुरुआती 3 गेंदों पर तो कोई रन नहीं दिया और कप्तान मैथ्यू वेड का विकेट भी लिया जबकि अंतिम के तीन बाल पर कंगारू टीम 3 रन ही बना सकी और मुकाबला गंवा दिया।

 

मुकेश ने बरपाया कहर: 

 

इस मुकाबले में भारती गेदबाज मुकेश कुमार कहर बनकर टूट पड़े। 160 रन का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम 20 ओवर में आठ विकेट पर 154 रन ही बना सकी। उसके लिए बेन मैकडरमॉट ने सबसे ज्यादा 54 रन बनाए, लेकिन वह टीम को जीत नहीं दिला सके। ट्रेविस हेड ने 28 और मैथ्यू वेड ने 22 रन बनाए। इन तीनों के अलावा कोई भी बल्लेबाज 20 रन का आंकड़ा नहीं छू सका। टिम डेविड 17 और मैथ्यू शॉर्ट 16 रन बनाकर आउट हुए। एरॉन हार्डी छह और जोश फिलिप चार रन ही बना सके। भारत के लिए मुकेश कुमार ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए।

 

अय्यर की पारी ने भारत को संभाला:  

 

इससे पहले भारतीय बल्लेबाजी शुरू में कोई खास नहीं रही। शुरूआती विकेट गिरने के बाद श्रेयस अय्यर ने टी20 करियर का आठवां अर्धशतक लगाकर भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। अय्यर ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 53 रन बनाए। उन्होंने 37 गेंद की पारी में पांच चौके और दो छक्के लगाए। अक्षर पटेल ने 21 गेंद पर 31 रन बनाए। जितेश शर्मा ने 16 गेंद पर 24 और यशस्वी जायसवाल ने 15 गेंद पर 21 रन की पारी खेली। ऋतुराज गायकवाड़ 10, रिंकू सिंह छह, सूर्यकुमार यादव पांच और रवि बिश्नोई दो रन बनाकर आउट हुए। ऑस्ट्रेलिया के गेदबाज जेसन बेहरेनडॉर्फ और बेन डॉरसिस ने दो-दो विकेट लिए। एरॉन हार्डी, नाथन एलिस और तनवीर संघा को एक-एक सफलता मिली।

 

रवि बिश्नोई बने प्लेयर ऑफ द सीरीज

 

इस मुकाबले में किसी ने सबसे अधिक चौकाया है तो वे रहे स्पिनर रवि बिश्नोई। हर मुकाबले की ही तरह उन्होंने पांचवें टी-20 में 29 रन देकर 2 विकेट झटके। मुकेश को 5 मैचों में 9 विकेट लेने के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड मिला। हाई स्कोरिंग सीरीज में उन्होंने सिर्फ 8.20 की इकोनॉमी से रन दिए।

Related Articles