खेल डेस्क। IND vs ENG: भारतीय क्रिकेट टीम को दूसरे टेस्ट मैच में बड़ा झटका लगा है। शानदार लय में नजर आ रहें भारतीय बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल 209 रन बनाकर आउट हो गए हैं। वे एक बड़ी शॉट लगाने के चक्कर में कैच थमा बैठे। हालांकि, भारत लगभग ठीक-ठाक स्थिति में पहुंच गई है। फिर भी यह बड़ा झटका माना जा रहा है।
चूंकि, पहली पारी में यशस्वी जायसवाल ने ही शुरू से मोर्चा संभाल रखी थी। शुरू से लेकर अभी तक यानी जब तक वे क्रीज पर मौजूद थे तब तक रन लगातार बन रहे थे लेकिन अब भारतीय टीम कितने देर तक बल्लेबाजी कर पाती है, यह देखने वाली बात होगी। भारतीय टीम 396 रन पर सिमट गई है। पहली पारी में उसके सभी विकेट गिर गए हैं।
IND vs ENG: विशाखापट्टनम में खेला जा रहा मैच
भारत और इंग्लैंड (Ind Vs Eng) के बीच सीरीज का दूसरा मैच विशाखापट्टनम के राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था लेकिन वे अपनी बल्लेबाजी से ज्यादा कुछ कमाल नहीं कर पाएं। 14 रन बनाकर पैविलियन लौट गए। इसके बाद शुभमन गिल भी सस्ते में निपट गए। वे 34 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद से लगातार विकेट गिरते रहा।
IND vs ENG : रजत पाटीदार ने डेब्यू मैच में बनाए 34 रन
भारतीय बल्लेबाज रजत पाटीदार भी अपने डेब्यू मैच में बड़ी पारी नहीं खेल सके। वे 34 रन पर रेहान अहमद के हाथों अपना विकेट गंवा बैठे। इसके अलावा कप्तान रोहित शर्मा को 14 रन पर शोएब बशीर ने अपने टेस्ट करियर का पहला शिकार बनाया। इंग्लैंड के लिए रेहान अहमद, शोएब बशीर, जेम्स एंडरसन और टॉम हार्टली बेहतर गेंदबाजी करते नजर आ रहे हैं।
इंग्लैंड की प्लेइंग-11
जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स, रिहान अहमद, टॉम हार्टली, शोएब बशीर, जेम्स एंडरसन
भारत की प्लेइंग-11
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, रजत पाटीदार, केएस भरत, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह और मुकेश कुमार।
READ ALSO : टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टिकटों की बिक्री शुरू, जानिए कैसे करें बुकिंग