नई दिल्ली/India beats Zimbabwe: भारत ने पांच मैचाें के टी-20 सीरीज के तीसरे मैच में जिम्बाब्वे को 23 रन से हरा कर सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है। इस सीरीज का पहला मैच जिम्बाब्वे ने ताे दूसरा व तिसरी भारत ने जीता है जबकि चौथा मुकाबला 13 जुलाई को खेला जाएगा।
बुधवार काे हरारे स्पोर्ट्स क्लब में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया और 20 ओवर में 4 विकेट पर 182 रन बनाए। भारत की ओर से कप्तान शुभम गिल ने इस सीरीज में अपना पहला अर्धशतक लगाया। वहीं 183 रन का टारगेट चेज कर रही जिम्बाब्वे 20 ओवर में 6 विकेट पर 159 रन पर सिमट गयी।
India beats Zimbabwe: शुरुआती झटके से उपर नहीं पाया जिम्बाब्वे
जिम्बाब्वे की टीम काे शुरुआती झटके लगए और टीम ने 39 रन पर 5 विकेट गंवा दिए थे। हालांकि डायन मायर्स ने 49 बॉल पर नाबाद 65 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने क्लाइव मदांदे के साथ छठे विकेट के लिए 77 रनों की साझेदारी करके उम्मीदें जगाई, लेकिन अपनी टीम को जिता नहीं सके। भारतीय टीम की ओर से वॉशिंगटन सुंदर ने 3 विकेट लिए। जबकि आवेश खान को 2 विकेट लिए।
India beats Zimbabwe: जिम्बाब्वे ने छाेड़े पांच कैच
जिम्बाब्वे के हार की एक वजह उसकी खराब फिल्डिंग भी रही। इस मैच में उसके खिलाड़ियाें ने पांच कैंच छाेड़े। भारतीय टीम की ओर से कप्तान शुभमन गिल ने 50 बॉल पर 66 रन की पारी खेली। उन्होंने गिल ने इस सीरीज में पहली फिफ्टी लगाई। ऋतुराज गायकवाड ने 49 रन बनाए और एक रन से फिफ्टी चूक गए। पिछले मैच के शतकवीर अभिषेक शर्मा 10 रन की बना सके। यशस्वी जायसवाल (36 रन) दो जीवनदान के बाद कैच आउट हुए।
Read also:- जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज में बढ़त बनाने उतरेगी भारतीय टीम, इन दिग्गजों की हो सकती इंट्री