Home » IPL 2024: पंजाब काे 4 विकेट से हराकर सनराइजर्स हैदराबाद पहुंची दूसरे नंबर पर

IPL 2024: पंजाब काे 4 विकेट से हराकर सनराइजर्स हैदराबाद पहुंची दूसरे नंबर पर

by Rakesh Pandey
IPL 2024
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

हैदराबाद/IPL 2024: आईपीएल में रविवार काे डबल हेडर के पहले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने पंजाब किंग्स को 4 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही वह पॉइंट्स टेबल में 17 अंक के साथ दूसरे नंबर पर आ गई है। राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में पंजाब ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला लिया।

पंजाब किंग्स ने 5 विकेट खोकर पहली पारी में 214 रन बनाए। पंजाब की ओर से प्रभसिमरन सिंह ने अर्धशतक लगाया अाैर उन्होंने 45 बॉल पर 71 रन की पारी खेली। इसके जवाब में हैदराबाद ने 6 विकेट खोकर 19.1 ओवर में टारगेट चेज कर लिया। हैदराबाद की ओर से अभिषेक शर्मा ने अर्धशतक जमाया। उन्होंने 28 बॉल में 66 रन की तूफानी पारी खेली और इस प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

IPL 2024: ऐसा रहा दाेनाें टीम का प्रदर्शन

पंजाब की ओर से प्रभसिमरन सिंह के अर्धशतक के अलावा अलावा राइली रूसो ने 49 और अथर्व तायड़े ने 46 रन बनाए। हैदराबाद की ओर से टी नटराजन ने 2 विकेट झटके। पैट कमिंस और विजयकांत को 1-1 विकेट मिला। शशांक सिंह रन आउट हुए। वहीं टारगेट का पीछा कर रही हैदराबाद के लिए सबसे ज्यादा रन अभिषेक शर्मा ने बनाए। उनके अलावा हेनरिक क्लासन ने भी 25 बॉल में 42 रन बनाए। इन दोनों के अलावा नितिश रेड्‌डी ने 37 और राहुल त्रिपाठी ने 33 रन की पारी खेली। पंजाब की ओर से हर्षल पटेल और अर्शदीप सिंह ने 2-2 विकेट लिए। हरप्रीत बराड़ और शशांक सिंह को 1-1 विकेट मिला।

IPL 2024: दूसरे नंबर पर पहुंची हैदराबाद

पंजाब को हराकर हैदराबाद पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है। टीम 14 मैचों में 8 जीत और 5 हार से 17 पॉइंट्स हो गए हैं। टीम का एक मैच बेनतीजा भी रहा था। दोनों टीमों का यह आखिरी लीग मैच था। हालांकि दूसरे स्थान पर सनराइजर्स की जगह पक्की नहीं हुई है। लीग स्टेज के आखिरी मुकाबले में अगर कोलकाता नाइट राइडर्स को राजस्थान रॉयल्स हरा देती है तो हैदराबाद तीसरे नंबर पर फिनिश करेगी।

Read also:- IPL 2024: चेन्नई को हरा बेंगलुरु प्लेऑफ में, इस गेंदबाज के लास्ट ओवर ने बदला गेम

Related Articles