Home » RCB vs RR: जोस बटलर के सेंचुरी के साथ राजस्थान रॉयल्स की जीत, आरसीबी की 6 विकेट से हार

RCB vs RR: जोस बटलर के सेंचुरी के साथ राजस्थान रॉयल्स की जीत, आरसीबी की 6 विकेट से हार

by Rakesh Pandey
RCB vs RR
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

स्पोर्ट्स डेस्क :RCB vs RR: IPL 2024 का 19वां मुकाबला आरसीबी और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया, जिसमें आरसीबी की छह विकेट से हार हुई है। इस मैच में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इस मैच में आरसीबी की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 183 रन बनाए।

टीम के लिए विराट कोहली ने 113 रन बनाए। इसके बाद राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही। जब यशस्वी जायसवाल बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। जोस बटलर ने सेंचुरी लगाकर राजस्थान रॉयल्स को जीत दिलाई है।

जोस बटलर की शानदार पारी

राजस्थान ने सलामी बल्लेबाज जोस बटलर नाबाद 100 की शानदार शतकीय पारी के दम पर आरसीबी को छह विकेट से हरा दिया है। राजस्थान की इस टूर्नामेंट में यह लगातार चौथी जीत है, जबकि आरसीबी ने हार की हैट्रिक लगाई है। राजस्थान ने बटलर के शतक और कप्तान संजू सैमसन की 69 रनों की पारी के दम पर पांच गेंद शेष रहते चार विकेट पर 189 रन बनाकर जीत दर्ज की।

184 रनों का था लक्ष्य (RCB vs RR)

184 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स टीम ने 19.1 ओवर में 4 विकेट पर 189 रन बनाए। राजस्थान की शुरुआत अच्छी नहीं रही। ओपनर यशस्वी जायसवाल पारी के पहले ओवर की दूसरी गेंद पर अपना विकेट गंवाकर चलते बने। इसके बाद कप्तान संजू सैमसन और जोस बटलर ने दूसरे विकेट के लिए 148 रन की साझेदारी कर आरसीबी के जबड़े से जीत छीन ली।

संजू सैमसन 42 गेंदों पर 69 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने 8 चौके और 2 छक्के लगाए। रियान पराग ने 4 गेंदों पर 4 रन बनाए। ध्रुव जुरेल ने 2 रन का योगदान दिया। आरसीबी ने अब तक कुल मिलाकर चार मैच खेले हैं। चार में से केवल एक ही मैच जीत पाई है। यह जीत भी उसे बेंगलुरु में अपने घरेलू मैदान पर मिली थी। वहीं, राजस्थान की टीम अब तक कोई मैच नहीं हारी है।

कोहली का शतक

विराट कोहली ने इस मैच में सबसे ज्यादा रन बनाते हुए 72 गेंदों में 113 रनों की पारी खेली। कोहली ने 39 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया और अगले 50 रन 28 गेंद में बनाए। उन्होंने 19वें ओवर में नांद्रे बर्गर की गेंद पर एक रन लेकर तिहरे अंक को छुआ। ग्लेन मैक्सवेल (एक) और पदार्पण कर रहे बाएं हाथ के बल्लेबाज सौरव चौहान (नौ ) सस्ते में आउट हो गए। चौहान सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट वाला फॉर्म दोहरा नहीं सके।

रॉयल्स के स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और युजवेंद्र चहल ने बीच के ओवरों में किफायती गेंदबाजी की। अश्विन ने चार ओवर में 28 रन दिए जबकि चहल ने 34 रन देकर दो विकेट चटकाए। इस सीजन में विराट कोहली ने आरसीबी के लिए बहुत कुछ किया है। उनकी शानदार बल्लेबाजी और टीम का अच्छा औसत बहुत महत्वपूर्ण है। विराट के अलावा दिनेश कार्तिक का बल्लेबाजी प्रदर्शन बहुत नकारात्मक रहा है, जो टीम के लिए चिंताजनक है। ग्लेन मैक्सवेल और कैमरून ग्रीन जैसे विदेशी खिलाड़ी भी उम्मीदों से कम प्रदर्शन कर रहे हैं।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), सौरव चौहान, रीस टॉपले, मयंक डागर, मोहम्मद सिराज, यश दयाल

राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जयसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिम्रोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, अवेश खान, नंद्रे बर्गर, युजवेंद्र चहल

READ ALSO: अमीरों की लिस्ट में फेसबुक के मालिक जुकरबर्ग ने टेस्ला के एलन मस्क को पीछे छोड़ा

Related Articles