खेल डेस्क/T20 World Cup 2024: साउथ अफ्रीकी टीम ने टी20 विश्वकप में श्रीलंकाई टीम को 6 विकेट से हरा दिया। इस मैच में श्रीलंका के गेंदबाज और बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। श्रीलंका की टीम पहले बैटिंग करते हुए सिर्फ 77 रनों पर ऑलआउट हो गई, जो टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में श्रीलंका का सबसे कम स्कोर भी है। छोटे टारगेट को भी साउथ अफ्रीकी टीम 16.2 ओवर में चेज कर पाई। साउथ अफ्रीका की टीम के लिए क्विंटन डिकॉक ने सबसे ज्यादा 20 रन बनाए।
T20 World Cup 2024: पिच का कमाल, कुल 127 डॉट गेंद
T20 World Cup 2024: श्रीलंका बनाम साउथ अफ्रीका के बीच मैच में दोनों ही टीमों के बल्लेबाजों को बैटिंग करने में मुश्किलों का सामना करना पड़ा। वही दोनों ही टीमों के बल्लेबाजों ने मैच में कुल 127 डॉट गेंदें खेली। टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में इससे पहले किसी भी मैच में इतनी डॉट गेंदें नहीं खेली गई थीं।
अब एसएल वर्सस एसए मैच टी20 वर्ल्ड कप में वह मुकाबला बना गया है, जिसमें सबसे ज्यादा डॉट गेंदें खेली गई हैं। टी20 वर्ल्ड कप 2024 में ही नामीबिया और ओमान के बीच मैच में बल्लेबाजों ने कुल 123 डॉट गेंदें खेली थीं। लेकिन अब मैच में बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन से इस रिकॉर्ड को पीछे कर दिया है।
T20 World Cup 2024: सारे बल्लेबाज रहे फ्लॉप
T20 World Cup 2024: साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में श्रीलंका के कप्तान वानिंदु हसरंगा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। उनका यह फैसला गलत साबित हुआ। इस मैच में श्रीलंका के बल्लेबाज बुरी तरह से नाकाम साबित हुए। वानिंदु हसरंगा, सदीरा समरविक्रमा, मतीशा पथिराना और नुवान तुषारा तो अपना खाता तक नहीं खोल पाए। टीम के लिए कुसल मेंडिस ने सबसे ज्यादा 19 रनों का योगदान दिया।
T20 World Cup 2024: एनरिक नॉर्खिया ने लिए चार विकेट
T20 World Cup 2024: साउथ अफ्रीका के लिए इस मैच में एनरिका नॉर्खिया सबसे बड़ी हीरो बनकर उभरे। वही उन्होंने उन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 7 रन दिए और 4 विकेट अपने नाम किए। ओटनील बार्टमैन ने भी 4 ओवर में 9 रन ही दिए और 1 विकेट चटकाया। इसके अलावा कगिसो रबाडा और केशव महाराज ने भी 2-2 विकेट अपने नाम किए। क्विंटन डि कॉक ने 20 रन और हेनरिक क्लासेन ने 19 रन बनाकर साउथ अफ्रीका को यह मैच जिता दिया।
Read also:- इंडिया और बांग्लादेश का आज अभ्यास मैच, अपनी तैयारियों को परखेगी टीम इंडिया