नई दिल्ली : Team India Coach : टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद राहुल द्रविड़ का बतौर टीम इंडिया के हेड कोच का कार्यकाल खत्म हो जाएगा। बीसीसीआई टीम इंडिया के नए कोच की तलाश में है और इसके लिए 3000 हजार से अधिक आवेदन भी आ चुके हैं।
वहीं, टीम इंडिया का हेड कोच देसी या विदेशी कौन बनेगा, इसके बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता। लेकिन मंगलवार को क्रिकबज की एक रिपोर्ट सामने आई थी, जिसमें खुलासा हुआ था कि गौतम गंभीर का टीम इंडिया का हेड कोच बनना तय है और जल्द ही इसकी घोषणा भी हो सकती है।
वहीं, बता दे कि गंभीर ने अपनी मेंटरशिप में हाल ही में केकेआर को आईपीएल-2024 का चैंपियन बनाया है। फाइनल मैच के बाद उन्हें बीसीसीआई के सचिव जय शाह के साथ लंबी बातचीत करते हुए भी देखा गया था। तभी से गंभीर के टीम इंडिया के हेड कोच बनने के कयास लग रहे हैं।
Team India Coach : जय शाह ने की थी गंभीर से मुलाकात
आईपीएल-2024 का फाइनल 26 मई को था और 27 मई को टीम इंडिया के हेड कोच पद के लिए आवेदन देने की आखिरी तारीख थी। वहीं, आईपीएल फाइनल के तुरंत बाद बीसीसीआई सचिव जय शाह ने गौतम गंभीर से मुलाकात की थी। दोनों काफी देर तक बातचीत करते हुए नजर आए थे। अभी तक ये बात सामने नहीं आई है कि गंभीर ने हेड कोच पद के लिए आवेदन दिया था या नहीं, लेकिन ये बात जरूर है कि बीसीसीआई उन्हें ही हेड कोच बनाना चाहता है। बड़ी बात ये है कि गंभीर भी टीम इंडिया के हेड कोच बनने को राजी हो गए हैं।
Team India Coach : गंभीर बन सकते है इंडियन टीम के हेड कोच
गौतम गंभीर देश के लिए टीम इंडिया का हेड कोच बनने को तैयार हो गए हैं। गंभीर काफी बड़े देशभक्त हैं और यही वजह है कि वो टीम इंडिया के साथ साढ़े तीन सालों तक जुड़ने को तैयार हो गए हैं। गौतम गंभीर अगर टीम इंडिया के हेड कोच बनते हैं, तो उनका कार्यभार काफी ज्यादा बढ़ जाएगा लेकिन देश के लिए वो ये सब करने को तैयार हैं। अब अगर गौतम गंभीर टीम इंडिया के हेड कोच बन गए तो फिर उन्हें केकेआर का साथ छोड़ना होगा। हालांकि इतना तो तय है कि जब भी वो केकेआर में लौटना चाहेंगे, ये फ्रेंचाइजी उनका दोनों हाथ फैलाकर स्वागत करेगी। अगले कुछ दिनों में साफ हो जाएगा कि गंभीर अब इंडियन टीम के कप्तान बनते हैं या नहीं।
Read Also-पहली बार अमेरिका में क्रिकेट का बड़ा टूर्नामेंट, जानिए टी20 विश्व कप में क्या होने जा रहा खास