मुंबई/Team India Road Show: टी20 विश्वकप विजेता भारतीय टीम गुरुवार को सुबह 6 बजकर 20 मिनट पर नई दिल्ली पहुंचने की उम्मीद है। इसके बाद टीम का गुरुवार को मुंबई में रोड शो होगा। इसके बाद खिलाड़ियों को वानखेड़े स्टेडियम में सम्मानित किया जाएगा।
Team India Road Show: बारबाडोस में फंसे भारतीय पत्रकार भी आ रहे
बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा कि टीम बीसीसीआई द्वारा मुहैया करायी गयी एयर इंडिया की विशेष विमान से बारबाडोस से रवाना हो गयी। बारबाडोस में फंसे भारतीय पत्रकार भी बीसीसीआई अध्यक्ष (रोजर बिन्नी) और सचिव (जय शाह) के साथ इसी फ्लाइट में आ रहे हैं।
Team India Road Show: प्रधानमंत्री से मिलने के बाद टीम मुंबई के लिए होगी रवाना
उन्होंने कहा कि फ्लाइट कल सुबह दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरेगी। टीम सुबह 11 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके निवास पर मुलाकात करेगी। इसके बाद टीम मुंबई के लिए उड़ान भरेगी, जहां उनके सम्मान में एक कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।
Team India Road Show: 2007 में भी टी20 जीतने के बाद हुआ था रोड शो
शुक्ला ने कहा कि नरीमन प्वाइंट से खुली बस में रोड शो कराया जाएगा और फिर खिलाड़ियों को घोषित 125 करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि से सम्मानित किया जाएगा। इसी तरह का रोड शो 14 साल पहले भी कराया गया था, जब महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई वाली टीम ने 2007 में दक्षिण अफ्रीका में शुरूआती विश्वकप टी20 के फाइनल में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को हराकर खिताब जीता था।
Team India Road Show: शनिवार को टीम इंडिया ने की थी जीत दर्ज
रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम ने शनिवार को हुए 2024 टी20 विश्वकप फाइनल में दक्षिण अफ्रीका पर सात रन की रोमांचक जीत दर्ज कर खिताब जीता था। स्थानीय प्रशासन और क्रिकेट अधिकारियों द्वारा अंतिम योजना तैयार की जा रही है। उम्मीद है कि टीम नरीमन प्वाइंट से वानखेड़े स्टेडियम तक एक खुली बस में रोड शो करेगी, जहां बीसीसीआई का मुख्यालय भी है। भारतीय टीम के सदस्यों के लिए वानखेड़े में सम्मान समारोह की भी योजना बनाई गई है।
Read also:- World Champion Indian Team: विश्व विजेता भारतीय टीम आएगी अपने घर बीसीसीआइ ने भेजा Chartered Plane