Chaibasa (Jharkhand) : झारखंड के चाईबासा स्थित बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर चल रही 32वीं एसआर रूंगटा बी-डिविजन लीग 2025-26 में शनिवार को फेनेटिक क्लब चाईबासा और नेशनल क्रिकेट क्लब बड़ा जामदा के बीच एकतरफा मुकाबला देखने को मिला। इस मुकाबले में फेनेटिक क्लब चाईबासा ने नेशनल क्रिकेट क्लब बड़ा जामदा को 134 रनों के विशाल अंतर से पराजित कर पूरे चार अंक हासिल कर लिए।
फेनेटिक क्लब ने खड़ा किया 254 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी फेनेटिक क्लब की टीम ने निर्धारित तीस ओवर में छः विकेट के नुकसान पर 254 रनों का एक मजबूत स्कोर खड़ा किया। सलामी बल्लेबाज अनमोल टोपनो ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए छः चौके एवं पाँच छक्के की सहायता से 68 रनों की बेहतरीन और मैच जिताऊ पारी खेली। मध्य क्रम में अन्य बल्लेबाजों ने भी महत्वपूर्ण योगदान दिया। अरविंद गोप ने दो चौके एवं चार छक्के की मदद से 40 रन, अभिषेक बोदरा ने 34 रन, अंश राज ने 27 रन, और कृष्णा देवगम उर्फ कैंडी ने तीन चौके की मदद से 23 रन बनाए। नेशनल क्रिकेट क्लब की ओर से शौर्य सिंह ने 44 रन देकर दो विकेट लिए, जबकि मोहित चौधरी और प्रिंस गुप्ता को एक-एक सफलता मिली। दो खिलाड़ी रन आउट हुए।
नेशनल क्रिकेट क्लब की पूरी टीम 120 पर सिमटी
जीत के लिए 255 रनों के निर्धारित लक्ष्य का पीछा करने उतरी नेशनल क्रिकेट क्लब बड़ा जामदा की पूरी टीम फेनेटिक क्लब की शानदार गेंदबाजी के सामने टिक नहीं पाई और मात्र 25.2 ओवर में 120 रन बनाकर ढेर हो गई। नेशनल क्रिकेट क्लब की ओर से अतुल्य कुमार सिंह ने पाँच चौके की मदद से सर्वाधिक 30 रन बनाए। कप्तान प्रवीण कुमार साहनी ने 28 और ऋषि राज सिंह ने 23 रनों का योगदान दिया, लेकिन यह जीत के लिए नाकाफी साबित हुआ।
फेनेटिक क्लब की ओर से सबसे बेहतरीन और धारदार गेंदबाजी धनय हांसदा ने की, जिन्होंने अपने छः ओवर में मात्र 22 रन खर्च कर चार महत्वपूर्ण खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा। कृष्णा देवगम ने भी 23 रन देकर तीन विकेट और अरविंद गोप ने मात्र 14 रन देकर दो विकेट अपने नाम किए। सुनील कुमार चातर को एक सफलता हाथ लगी।
कल (26 अक्टूबर 2025) का मैच : एस आर रूंगटा बी-डिविजन लीग में कल चक्रधरपुर के लट्टू उरांव क्रिकेट क्लब का मुकाबला जगन्नाथपुर क्रिकेट क्लब से होगा।
Read Also: मां काली विसर्जन यात्रा में उमड़ा आस्था का सैलाब, जानें क्या था इंतजाम


