Home » Train Accident : SSB जवान की ट्रेन हादसे में मौत, तीन दिन बाद होनी थी शादी, परिवार में छाया मातम

Train Accident : SSB जवान की ट्रेन हादसे में मौत, तीन दिन बाद होनी थी शादी, परिवार में छाया मातम

उज्ज्वल की शादी 27 नवंबर को तय थी, और वह खुद अपने हाथों से रिश्तेदारों और अतिथियों को शादी के लिए आमंत्रित करने निकला था।

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

बांका : बिहार के बांका जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है, जहां एक एसएसबी जवान की ट्रेन के नीचे आने से मौत हो गई। इस जवान की दुखद मौत उस समय हुई, जब वह अपनी शादी से पहले सभी अतिथियों को आमंत्रित करने निकला था। यह हादसा उस समय हुआ, जब जवान की शादी को केवल तीन दिन ही बाकी थे। इस घटना ने पूरे परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है।

26 वर्षीय उज्ज्वल कुमार चौधरी उर्फ गोल्डन, जो एसएसबी में जवान था, शनिवार की शाम नाथनगर के रामपुर खुर्द स्थित धनुक टोला में ट्रेन हादसे का शिकार हो गया। वह बांका के टाउन थाना क्षेत्र के चमरेली चंदन नगर के निवासी हलदर प्रसाद चौधरी का बेटा था। उज्ज्वल की शादी 27 नवंबर को तय थी, और वह खुद अपने हाथों से रिश्तेदारों और अतिथियों को शादी के लिए आमंत्रित करने निकला था।

उसकी मंगेतर की मां ने बताया कि घर में खुशी का माहौल था। शादी की तैयारी के लिए घर में रिश्तेदार जुट रहे थे और लड़के वाले 25 नवंबर को लगन लेकर आने वाले थे, लेकिन अब इस दुखद घटना ने घर में मातम का माहौल बना दिया है। कुछ समय पहले ही उज्ज्वल की एसएसबी में नौकरी लगी थी और उसकी पहली पोस्टिंग अरुणाचल प्रदेश में हुई थी। बाद में, वह दानापुर में तैनात था।

मंगेतर का हाल बेहाल, परिवार में शोक की लहर

उज्ज्वल की मंगेतर इस हादसे के बाद शोक से टूट चुकी है। उसने बताया कि कुछ समय पहले ही वह गंगा स्नान करने भागलपुर आई थी और उस दिन सुबह ही उसकी उज्ज्वल से बात हुई थी। उसने कहा था कि वह दिन में भागलपुर में मिलेगा, लेकिन अब वह मंगेतर अपने भविष्य की योजनाओं को खो चुकी है। उसका कहना है, कि उज्ज्वल मुझसे बहुत प्यार करता था, वह मुझे ऐसे छोड़कर नहीं जा सकता था।

उज्ज्वल के चचेरे भाई भारद्वाज ने बताया कि शादी के लिए सभी तैयारियां पूरी हो चुकी थीं। सब कुछ अच्छे से चल रहा था और परिवार में खुशी का माहौल था। लेकिन अब अचानक आई इस खबर ने पूरे परिवार को झकझोर कर रख दिया है। भारद्वाज ने कहा, ‘उज्ज्वल खुद ही अतिथियों को आमंत्रित करने के लिए निकला था। तीन दिन बाद उसकी शादी होने वाली थी, और अब वह हमारे बीच नहीं है’।

पहले भी हो चुकी है एक बड़ी हानि

यह परिवार पहले भी एक बड़ी व्यक्तिगत हानि झेल चुका है। उज्ज्वल के बड़े भाई की डेढ़ साल पहले सड़क हादसे में मौत हो गई थी, जिससे परिवार पहले ही गहरे शोक में था। अब एक और दुखद हादसे ने परिवार को और भी अधिक परेशान कर दिया है। घटना की सूचना मिलते ही रेल पुलिस और मधुसूदनपुर थाना के एसआई धर्मेंद्र कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस हादसे ने परिवार के सभी सदस्य और रिश्तेदार को गहरे सदमे में डाल दिया है।

Read Also- Jama Masjid survey : संभल में जामा मस्जिद के सर्वे को लेकर हिंसा, पुलिस पर पत्थरबाजी से तनाव

Related Articles