Home » एसएसबी ने लॉन्च किया नया वेब पोर्टल और कर्मचारियों के लिए एंटी-ओबेसिटी कैंपेन शुरू

एसएसबी ने लॉन्च किया नया वेब पोर्टल और कर्मचारियों के लिए एंटी-ओबेसिटी कैंपेन शुरू

ज्ञानकोष, कल्याण योजनाओं और डिजिटल सुविधाओं पर भी चर्चा- कल्याण कोष में बढ़ी सहायता, पारदर्शी होगी ट्रांसफर प्रक्रिया

by Anurag Ranjan
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

नई दिल्ली : सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के आरकेपुरम स्थित हेडक्वार्टर में 33वीं कल्याण कोष, कर्मचारी कल्याण निधि और तीसरी केंद्रीकृत मदिरा प्रबंधन बैठक हुई। अमृत मोहन प्रसाद की अगुआई में कर्मचारियों के लिए कई अहम फैसले लिए गए। कल्याण निधि के तहत साधारण मृत्यु, ऑपरेशन के दौरान मृत्यु या अपंगता पर दी जाने वाली आर्थिक मदद पर चर्चा हुई।

एमबीबीएस और बीटेक जैसे प्रोफेशनल कोर्स के लिए कल्याण कोष से दी जाने वाली सहायता बढ़ाई गई। देश के टॉप-10 शिक्षण संस्थानों में दाखिला लेने वालों को 50,000 रुपये की मदद मिलेगी। सुविधा वाहनों की संख्या बढ़ाने और खरीद पर भी बात हुई। इस मौके पर एसएसबी का नया वेब पोर्टल, ई-ट्रांसफर सिस्टम, ज्ञानकोष और एंटी-ओबेसिटी कैंपेन लॉन्च किया गया।

नया पोर्टल कर्मचारियों की जरूरतों को ध्यान में रखकर बनाया गया है। इसमें वेतन, सर्विस प्रोफाइल, ट्रेनिंग, डेप्यूटेशन और ज्ञान प्रबंधन की जानकारी एक जगह मिलेगी। ई-ट्रांसफर सिस्टम से कर्मचारी ऑनलाइन अपनी पसंद की पोस्टिंग चुन सकेंगे।

यह सिस्टम खाली पदों की जानकारी देगा और अनुकंपा आधारित ट्रांसफर के लिए भी ऑनलाइन आवेदन की सुविधा देगा। इससे ट्रांसफर प्रक्रिया तेज, पारदर्शी और गलती-मुक्त होगी। ज्ञानकोष एक नया प्लेटफॉर्म है, जहां कर्मचारी दस्तावेज अपलोड कर सकते हैं, चर्चा शुरू कर सकते हैं और समस्याओं का समाधान ढूंढ सकते हैं। एंटी-ओबेसिटी कैंपेन में एम्स के डॉक्टरों की सलाह से डाइट प्लान बनाया गया ताकि कर्मचारी फिट रहें।

जल्द ही ट्रेनिंग मैनेजमेंट सिस्टम भी लॉन्च होगा, जो ट्रेनिंग की जानकारी और ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन को आसान बनाएगा। इन डिजिटल कदमों से एसएसबी का मकसद कामकाज को और बेहतर करना है। अनुपमा निलेकर चंद्रा, गणेश कुमार, सोमित जोशी, वंदन सक्सेना, आशोक राय और कई बड़े अधिकारी मौजूद थे।

Read Also: Pahalgam Attack के बाद भारत का डिजिटल प्रहार, पाक रक्षा मंत्री का ‘X’ अकाउंट बैन

Related Articles