जमुई : बिहार के जमुई जिले में एक और बड़ी साजिश को सुरक्षाबलों ने नाकाम कर दिया। यहां सिमुलतला थाना क्षेत्र के धोडपारन इलाके में रेलवे ट्रैक के पास 45 किलो सफेद बारूद बरामद किया गया है। यह बारूद सुरक्षाबलों के लिए बड़ी सफलता साबित हुई है। सुरक्षा बलों की सतर्कता से जिले में दहशत फैलाने की एक बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया गया। अगर इस विस्फोटक का इस्तेमाल कर दिया जाता तो एक बड़ी त्रासदी हो सकती थी।
सुरक्षाबलों को मिली गुप्त सूचना, शुरू हुई तलाशी
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, सुरक्षाबलों को दो दिन पहले गुप्त सूचना मिली थी कि जंगल में बारूद छिपाकर रखा गया है। इसके बाद से सशस्त्र सुरक्षा बलों के स्वान दस्ता की एक विशेष टीम ने तलाशी अभियान तेज कर दिया था। स्वान दस्ता की टीम को जंगल में रेलवे ट्रैक से महज 500 मीटर की दूरी पर एक बोरे में सफेद रंग का बारूद मिला।
बारूद की बरामदगी में स्वान टीम की अहम भूमिका
पुलिस की स्वान दस्ता की टीम ने अपनी सूंघने की क्षमता से छिपाकर रखे गए बारूद को ढूंढ़ निकाला। टीम ने तुरंत स्थानीय पुलिस को सूचित किया और इस बाबत कार्रवाई शुरू कर दी गई। घटना स्थल पर सिमुलतला थानाध्यक्ष धनंजय कुमार और सर्किल इंस्पेक्टर संतोष कुमार सिंह ने पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। इसके बाद बम निरोधक दस्ता और एसटीएफ की टीम भी मौके पर पहुंची, जिन्होंने सुरक्षित तरीके से इस खतरनाक बारूद को नष्ट किया।
बम निरोधक दल ने किया बारूद को नष्ट
बम निरोधक दस्ता ने घटनास्थल पर पहुंचकर इस 45 किलो बारूद को जलाकर नष्ट कर दिया। बम को जलाकर नष्ट करने के के दौरान मीडिया कर्मियों को घटना स्थल से दूर रखा गया, ताकि कोई अप्रिय घटना न हो। बारूद को नष्ट करने की पूरी प्रक्रिया अधिकारियों की निगरानी में की गई।
अमोनियम नाइट्रेट होने की जताई जा रही संभावना
सिमुलतला थाना प्रभारी धनंजय कुमार ने बताया कि जो बारूद बरामद किया गया, वह सफेद रंग का है और इसका पदार्थ अमोनियम नाइट्रेट लग रहा है। हालांकि, इसकी पूरी पुष्टि जांच के बाद ही की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि इतनी बड़ी मात्रा में बारूद अगर विस्फोटक रूप में इस्तेमाल होती, तो यह बहुत बड़ी घटना का कारण बन सकती थी।
बड़ी घटना टली, पुलिस ने तेज की जांच
इस घटना के बाद पुलिस ने जांच तेज कर दी है। एसएसबी और पुलिस की टीम इस बात की जांच कर रही है कि यह बारूद किस उद्देश्य से यहां लाया गया था और इसके पीछे कौन लोग हो सकते हैं। बरामद बारूद का सैंपल जांच के लिए भेजा गया है, और पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि इसकी वजह से कितनी बड़ी घटना हो सकती थी।
Read Also- Uttar Pradesh Budget 2025-26 : नए एक्सप्रेस-वे, डेटा सेंटर और अमृत योजना 2.0 के साथ बड़ी घोषणाएं