Home » डेंगू का डंक: तीन छात्रों की मौत के बाद एडवाइजरी जारी, फुल शर्ट-पैंट पहनकर आएं बच्चे

डेंगू का डंक: तीन छात्रों की मौत के बाद एडवाइजरी जारी, फुल शर्ट-पैंट पहनकर आएं बच्चे

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर : डेंगू के डंक से हर कोई परेशान है। हर दिन मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो रही है। स्कूली बच्चों की मौत डेंगू की वजह से हो रही है। वहीं, जिला प्रशासन के आंकड़ों की मानें, तो 28 सितंबर तक जिले में डेंगू से सिर्फ छह लोगों की ही मौत हुई है।

शहर के स्कूलों में लगातार बच्चे बीमार हो रहे हैं। स्कूल प्रबंधकों के अनुसार, अब तक तीन स्कूली बच्चों की मौत डेंगू से हो चुकी है। जिसमें जेपीएस बारीडीह, तारापोर एग्रिको और डीबीएमएस इंग्लिश स्कूल का एक-एक छात्र शामिल है।

डेंगू से बच्चों की हो रही लगातार मौत के बाद जमशेदपुर अनएडेड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने एक एडवाइजरी जारी की है। जिसमें सभी प्राइवेट स्कूल प्रबंधकों को बताया गया है कि वे स्कूल परिसर में किसी भी कीमत पर जलजमाव नहीं होने दें। सभी बच्चों को फुल बांह की शर्ट और फुल पैंट पहनकर स्कूल आने को कहा है, ताकि डेंगू से बचाव हो सके।

READ ALSO : हार्ट से लेकर पाचन तंत्र को स्वस्थ रखता है सेब का जूस, इस तरह पीने से लाभ ही लाभ

डीबीएमएस इंग्लिश स्कूल में दिन में दो बार होगी फॉगिंग

डीबीएमएस इंग्लिश स्कूल में एक छात्र की मौत के बाद स्कूल प्रबंधक से अभिभावकों ने शुक्रवार को मुलाकात की। सभी की चिंता को देखते हुए स्कूल प्रबंधन ने तय किया कि अगले एक सप्ताह तक हर दिन स्कूल में दो बार फॉगिंग होगी।

इसके साथ ही अन्य स्कूलों को भी बच्चों की सुरक्षा को लेकर फॉगिंग करने को कहा गया है।
जमशेदपुर अनएडेड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के चेयरमैन बी. चंद्रशेखर ने कहा “बच्चों की सुरक्षा को लेकर सर्तकता बरते, सभी बच्चे फुल बांह के कपड़े पहन कर आये”।

Related Articles