सेंट्रल डेस्क : आज, 19 मार्च 2025 को शेयर बाजार हल्की बढ़त के साथ खुला। हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन बाजार में हलचल देखी जा रही है। बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) लगभग 50 अंक चढ़कर 75,300 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) में भी हल्की बढ़त है और निफ्टी 15 अंक बढ़कर 22,830 के स्तर पर पहुंच गया है।
आज के टॉप गेनर और लूजर
शेयर बाजार में हल्की बढ़त के साथ शुरुआत हुई है, और आज के टॉप गेनर में टाटा स्टील, JSW स्टील, इंडसइंड बैंक, BPCL, और NTPC शामिल हैं। वहीं, टॉप लूजर की लिस्ट में TCS, HCL Tech, इंफोसिस, Wipro और टेक महिंद्रा हैं।
बीएसई सेंसेक्स में भी हल्की बढ़त देखने को मिल रही है। इसमें Fusion, Grinfra, mahlife, Nslnisp और Balramchin ने टॉप गैनर के रूप में अपनी जगह बनाई है। इसके साथ ही Mastek, Persistent, LTM, Craftsman, और Coforge टॉप लूजर में शामिल हो गए हैं।
विदेशी बाजारों से मिले-जुले संकेत
विदेशी बाजारों से आज मिले-जुले संकेत मिल रहे हैं। एशियाई बाजारों में निक्केई पॉजिटिव ट्रेड कर रहा है, जबकि अमेरिकी बाजार फेडरल मीटिंग से पहले सुस्त दिखाई दे रहे हैं। इसके साथ ही गिफ्ट निफ्टी में भी सपाट कारोबार दिख रहा है, जो 57 अंक बढ़कर 22,953 पर ट्रेड कर रहा है।
18 मार्च को हरे निशान पर बंद हुआ बाजार
18 मार्च को शेयर बाजार तूफानी तेजी के साथ बंद हुए थे। बीएसई सेंसेक्स ने 1131 अंक की बढ़त के साथ 75,301 पर क्लोज किया था, जबकि निफ्टी में भी बढ़ोतरी देखी गई थी।
इंडसइंड बैंक का शेयर बना टॉप गेनर
इंडसइंड बैंक के शेयर में पिछले कुछ दिनों से काफी हलचल देखने को मिली है। 11 मार्च को बैंक के शेयर में 27 फीसदी की गिरावट आई थी, लेकिन बाद में आरबीआई के बयान के बाद बैंक के शेयर में रिकवरी आई। आरबीआई ने कहा था कि इंडसइंड बैंक की वित्तीय स्थिति स्थिर है, जिससे निवेशकों को राहत मिली और बैंक के शेयर फिर से बढ़ने लगे।
Read also Odisha Crime : ओडिशा में अंधविश्वास का खूनी खेल, तीन लोगों की चली गई जान