Home » स्वतंत्रता दिवस के लिए लालकिले पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम, 1000 कैमरे से रखी जाएगी चप्पे चप्पे पर नजर, 1 हजार पुलिस कर्मी रहेंगे तैनात

स्वतंत्रता दिवस के लिए लालकिले पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम, 1000 कैमरे से रखी जाएगी चप्पे चप्पे पर नजर, 1 हजार पुलिस कर्मी रहेंगे तैनात

by Rakesh Pandey
स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल होंगे लगभग 1,800 विशेष अतिथि
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

नयी दिल्ली : देश की स्वतंत्रता  दिवस पर पर 15 अगस्त को राजधानी दिल्ली स्थित लालकिले पर होने वाले कार्यक्रम के मद्देनजर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गए हैं, जहां से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 अगस्त को राष्ट्र को संबोधित करेंगे।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मंगलवार को 77 वें स्वतंत्रता दिवस मनाने की तैयारी के बीच लालकिले की सुरक्षा के लिए चेहरे की पहचान करने वाले 1,000 कैमरे, ड्रोन रोधी प्रणाली और निगरानी के लिए 10,000 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात किये गए हैं।

लालकिले पर होने वाले कार्यक्रम के लिए दो साल की अवधि के बाद कोविड-19 रोधी कोई पाबंदी नहीं होगी। यहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, जहां काफी लोगों के जुटने की उम्मीद है।

लाल किले को फूलों से सजाया गया:

राष्ट्रीय त्योहार के लिए मध्य दिल्ली स्थित लालकिले के सामने ज्ञान पथ को फूलों से सजाया जाएगा, साथ ही यहां जी 20 संबंधी बोर्ड भी लगाये गए हैं। हालांकि, किले की प्राचीर पर कोई बड़ी सजावट नहीं होगी, जहां से प्रधानमंत्री राष्ट्र को संबोधित करते हैं।

सरकार ने यहां स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल होने के लिए देशभर से प्रधानमंत्री-किसान योजना के लाभार्थियों सहित लगभग 1,800 विशेष मेहमानों को आमंत्रित किया है।

1000 कैमरे से रखी जाएगी नजर:

पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘इस साल, 20,000 से अधिक अधिकारी और नागरिक स्वतंत्रता दिवस समारोह में हिस्सा लेंगे। राष्ट्रीय उत्सव के लिए ज्ञान पथ को फूलों से सजाया जा रहा है और जी20 संबंधी बोर्ड भी लगाये गए हैं।’’

पुलिस ने कहा कि लालकिले के अंदर और आसपास एवं अन्य रणनीतिक स्थानों पर चेहरे की पहचान और वीडियो विश्लेषण प्रणाली वाले लगभग 1,000 कैमरे लगाए गए हैं, ताकि अचूक सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके और वीवीआईपी गतिविधियों पर नजर रखी जा सके।

परंपरा के अनुसार, लालकिले पर ड्रोन रोधी प्रणाली लगायी गई हैं। वायु रक्षा तोप लगाये जाने सहित आतंकवाद रोधी सभी उपाय किए गए हैं। प्रधानमंत्री और अन्य वीवीआईपी मेहमानों की सुरक्षा के लिए स्नाइपर, विशिष्ट स्वाट कमांडो और शार्पशूटर रणनीतिक स्थानों पर तैनात किए जाएंगे।’’

धारा 144 लागू:

पुलिस ने स्वतंत्रता दिवस से पहले बृहस्पतिवार को राजघाट, आईटीओ और लालकिला जैसे इलाकों में धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी है।
पुलिस ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर किये गए पोस्ट में कहा, ‘‘स्वतंत्रता दिवस समारोह के मद्देनजर, राजघाट, आईटीओ, लालकिला आदि के आसपास के इलाकों में धारा 144 लागू कर दी गई है। इन क्षेत्रों में किसी भी प्रकार की सभा की अनुमति नहीं है।’’

वर्ष 2021 में, दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा कारणों से लालकिले के मुख्य द्वार पर भित्तिचित्रों से सजाए गए शिपिंग कंटेनर खड़े कर दिये थे। इस साल ऐसी कोई दीवार नहीं होगी।

Related Articles