Home » रिश्वत ले रहा था हुसैनाबाद का राजस्व उपनिरीक्षक, पलामू एसीबी ने रंगेहाथ पकड़ा

रिश्वत ले रहा था हुसैनाबाद का राजस्व उपनिरीक्षक, पलामू एसीबी ने रंगेहाथ पकड़ा

by Rakesh Pandey
रिश्वत ले रहा था हुसैनाबाद का राजस्व उपनिरीक्षक
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

हुसैनाबाद (पलामू) : ACB: एंटी करप्शन ब्यूरो ने एक बार फिर प्रमंडलीय क्षेत्र में कार्रवाई की है। पलामू के हुसैनाबाद के अंचल कार्यालय में कार्यरत राजस्व उप निरीक्षक सचिन गुप्ता एक काम के एवज में वादी राजेश तिवारी से चार हजार रुपये रिश्वत ले रहा था। एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने मौके पर उसे रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है।

जमीन के नामांतरण से जुड़ा है मामला
हुसैनाबाद के दरुआ गांव निवासी राजेश तिवारी ने बताया कि उन्होंने अपनी पत्नी अंजू देवी के नाम से ग्राम रामपुर उर्फ मेंहदीनगर के खाता संख्या 7, प्लॉट संख्या 207 में 2 डी० जमीन खरीदी थी। जिसका नामातंरण कराने के लिए जुलाई माह में ऑनलाइन आवेदन किया था लेकिन अभी तक नामान्तरण नही हुआ है। वे अपनी पत्नी के नाम से खरीदी गई जमीन के नामान्तरण के लिए अंचल हुसैनाबाद के हल्का 6 के राजस्व उप निरीक्षक सचिन गुप्ता से मिले। उनके द्वारा 4000 रूपया रिश्वत की मांग की गई। रिश्वत मांगने व काम न होने के कारण राजेश तिवारी ने परेशान होकर एसीबी में शिकायत की।

रिश्वत ले रहा था हुसैनाबाद का राजस्व उपनिरीक्षक/ एंटी करप्शन ब्यूरो ने सत्यापन के बाद की कार्रवाई

राजेश तिवारी की ओर से शिकायत किए जाने के बाद भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) के पुलिस निरीक्षक द्वारा सत्यापन किया गया। इस दौरान आरोपी को पकड़ने के लिए जाल बिछाया गया। वादी को राजस्व उपनिरीक्षक के पास काम कराने के लिए भेजा गया। राजस्व उपनिरीक्षक 4 हजार रुपये रिश्वत लेकर वादी का काम करने के लिए तैयार हो गया। वादी की शिकायत व सत्यापनकर्ता के सत्यापन प्रतिवेदन के आधार पर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने मामला दर्ज किया। पीसी अमेंडमेंट एक्ट के तहत पलामू भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के धावा दल व दण्डाधिकारी द्वारा प्राथमिकी अभियुक्त सचिन गुप्ता को वादी राजेश तिवारी से चार हजार रूपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया।

READ ALSO : लोहरदगा में टीएसपीसी का हार्डकोर उग्रवादी सहित दो गिरफ्तार

Related Articles