Home » ऐसे युवा जो 18 वर्ष के हैं वह अपना नाम वोटर लिस्ट में जरूर रजिस्टर कराएं: एसडीओ

ऐसे युवा जो 18 वर्ष के हैं वह अपना नाम वोटर लिस्ट में जरूर रजिस्टर कराएं: एसडीओ

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर : जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज में शनिवार को अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर जिला निर्वाचन शाखा की ओर से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को 18 वर्ष या इससे अधिक उम्र होने पर वोटर लिस्ट में आवश्यक रूप से नाम दर्ज कराने के प्रति जागरूक किया गया।

इससे पूर्व इस अवसर पर उपस्थित जिले से एडीसी जयदीप तिग्गा, एनईपी डायरेक्टर ज्योत्सना सिंह, एसडीओ पीयूष सिन्हा, उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रियंका सिंह, कॉलेज के प्राचार्य डॉ अमर सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।

कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने स्कीट एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये। इस दौरान छात्र-छात्राओं को वोटर हेल्पलाइन एप्लीकेशन की जानकारी दी गयी। इसके माध्यम से स्वयं ऑनलाइन वोटर आईडी कार्ड बना सकते हैं। बताया गया कि संबंधित वोटर हेल्पलाइन एप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है।

इसके माध्यम से खुद वोटर आईडी कार्ड बनाया जा सकता है। उसके बाद आपके डाक पते पर वोटर आईडी कार्ड प्राप्त हो जायेगा। कॉलेज की ओर से बताया गया कि कॉलेज में एक सप्ताह तक छात्र-छात्राओं के बीच मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जायेगा।

इसके माध्यम से युवा मतदाताओं को आवश्यक रूप से मतदाता सूची (वोटर लिस्ट) में अपना नाम दर्ज कराने के लिए प्रेरित किया जायेगा। विद्यार्थियों ने इस मौके पर मतदाता से संबंधित स्किट, संगीत, नृत्य, स्पीच भी प्रस्तुत किया।

READ ALSO : Delhi Service Bill: कानून बना दिल्ली सेवा विधेयक, राष्ट्रपति ने दी मंजूरी, जाने इससे क्या बदल जायेगा?

कार्यक्रम में कॉलेज के निर्वाचन साक्षरता क्लब के नोडल पदाधिकारी डॉ अशोक कुमार रवानी, को-ऑर्डिनेटर डॉ स्वाति सोरेन, डॉ अंतरा कुमारी, डॉ दुर्गा तामसोय, डॉ स्वाति वत्स, डॉ शालिनी शर्मा, डॉ रुचिका तिवारी, प्रो राजीव दूबे, कॉलेज निर्वाचन साक्षरता क्लब के एंबेडर अमन पांडे व आरती कुमारी समेत शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

Related Articles