Home » शेयर बाजार में अचानक तेजी, HDFC बैंक में तूफानी उछाल, सेंसेक्स में 600 अंकों की बढ़त

शेयर बाजार में अचानक तेजी, HDFC बैंक में तूफानी उछाल, सेंसेक्स में 600 अंकों की बढ़त

शेयर बाजार उतार-चढ़ाव को लेकर वित्तीय विशेषज्ञों का कहना है कि सरकारी और आरबीआई द्वारा उठाए गए कदमों का सकारात्मक असर बाजार में दिख रहा है। हालांकि निवेशकों को सतर्क रहने की सलाह भी दी गई है।

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

नई दिल्ली: भारतीय शेयर बाजार में मंगलवार को अचानक तेजी देखने को मिली। हालांकि सुबह के सत्र में बाजार लाल निशान में खुला था, लेकिन दोपहर आते-आते शेयर बाजार ने रफ्तार पकड़ ली। बीएसई (बांबे स्टॉक एक्सचेंज) का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स दोपहर 2:15 बजे तक करीब 600 अंकों की उछाल के साथ 79,400 के स्तर को छूने में सफल रहा। वहीं, एनएसई का निफ्टी भी 198 अंकों की बढ़त के साथ 24,190 के लेवल पर ट्रेड करता दिखा।

लाल निशान पर खुलने के बाद आई तेजी


इससे पहले, मंगलवार को शेयर बाजार की शुरुआत बेहद निराशाजनक रही थी। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही लाल निशान में खुले थे। सेंसेक्स 240 अंक गिरकर 78,542 के स्तर पर खुला, जबकि निफ्टी 78 अंक टूटकर 23,916 के लेवल पर कारोबार शुरू कर चुका था। सोमवार को भी बाजार में गिरावट का सिलसिला जारी था, जिसमें सेंसेक्स करीब 1400 अंक और निफ्टी 450 अंक तक गिर चुका था।

यह है बाजार में तेजी के कारण


मंगलवार को बाजार में आई इस तेजी का प्रमुख कारण बैंकिंग सेक्टर और स्टील कंपनियों के शेयरों में बढ़त को माना जा रहा है। खासकर HDFC बैंक के शेयर में 3 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई, जिससे सेंसेक्स को मजबूती मिली। इसके अलावा, JSW Steel, Tata Steel, और Axis Bank जैसे बड़े स्टॉक्स ने भी बाजार को रफ्तार दी।

HDFC बैंक के शेयर में 3 फीसदी की तेजी


HDFC बैंक के शेयर में 3 फीसदी की तेजी आई और यह 1760 रुपये तक पहुंच गया। Axis Bank का शेयर भी 2.75 फीसदी चढ़कर 1171.45 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। वहीं, IndusInd Bank, Bajaj Finance, State Bank of India (SBI) और Kotak Mahindra Bank जैसे प्रमुख बैंकिंग स्टॉक्स ने भी अच्छी बढ़त दिखाई। इसके अलावा, JSW Steel के शेयर में 4 फीसदी का उछाल आया और यह 988.55 रुपये पर पहुंच गया, जबकि Tata Steel के शेयर में 3.10 फीसदी की बढ़ोतरी हुई और यह 151.55 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहा था।

सेंसेक्स और निफ्टी में आए बड़े बदलाव


दोपहर के समय, सेंसेक्स में 646 अंकों की उछाल आई और यह 79,428.44 के स्तर पर पहुंच गया। निफ्टी भी 198.50 अंकों की तेजी के साथ 24,190.35 के लेवल पर ट्रेड करता दिखा। दोनों प्रमुख इंडेक्स में यह तेजी उन स्टॉक्स से आई जो लगातार उच्चतम स्तर पर कारोबार कर रहे थे।

इन कंपनियों के शेयर में देखी गई तेजी


बाजार के शुरुआती कारोबार के दौरान कुल 1183 शेयर गिरावट में थे, जबकि 1160 शेयरों ने हरे निशान में कारोबार किया। जिन कंपनियों के शेयरों में तेजी देखी गई, उनमें Hindalco, JSW Steel, Tata Steel, Nestle और HCL Technologies प्रमुख थे। वहीं, Reliance, Coal India, Trent, Titan Company और Bharat Electronics जैसे शेयरों में गिरावट आई और ये लाल निशान में ट्रेड कर रहे थे।

सरकार की निगरानी में सुधार की उम्मीद


बाजार के इस उतार-चढ़ाव को लेकर वित्तीय विशेषज्ञों का कहना है कि सरकारी और आरबीआई द्वारा उठाए गए कदमों का सकारात्मक असर बाजार में दिख रहा है। हालांकि, बाजार में उतार-चढ़ाव को लेकर निवेशकों को सतर्क रहने की सलाह दी जा रही है।

Read ALSO- Stock Market : 40 लाख करोड़ का नुकसान : दिवाली से पहले धड़ाम हुआ शेयर बाजार, रिटेल निवेशकों में मचा हाहाकार

Related Articles