Home » Sudha Milk Price Hike : सुधा दूध हुआ महंगा, जानिए नई कीमतें और बढ़ोतरी की वजह, 22 मई से लागू हो गए नए दाम

Sudha Milk Price Hike : सुधा दूध हुआ महंगा, जानिए नई कीमतें और बढ़ोतरी की वजह, 22 मई से लागू हो गए नए दाम

दूध के उत्पादन से जुड़ी कच्ची सामग्रियों, परिवहन और अन्य लागतों में वृद्धि के चलते दाम बढ़ाने पड़े हैं।

by Reeta Rai Sagar
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

रांची : महंगाई की मार झेल रही आम जनता के लिए एक और बुरी खबर है। मदर डेयरी, अमूल और मेधा के बाद अब सुधा डेयरी ने भी दूध के दामों में बढ़ोतरी कर दी है। 22 मई 2025 से सुधा दूध की नई दरें लागू हो गई हैं, जिसमें प्रति लीटर 2 रुपये की बढ़ोतरी की गई है।

✅ सुधा दूध के नए रेट (Sudha Milk New Prices 2025):

• सुधा हेल्दी दूध
▪ 500 एमएल – ₹27
▪ 1 लीटर – ₹53
▪ 6 लीटर – ₹312
• सुधा शक्ति दूध
▪ 500 एमएल – ₹30
▪ 1 लीटर – ₹60
▪ 6 लीटर – ₹348
• सुधा गोल्ड दूध
▪ 500 एमएल – ₹33
▪ 1 लीटर – ₹65
• सुधा स्मार्ट दूध
▪ 500 एमएल – ₹25
▪ 200 एमएल (स्मार्ट पैक) – ₹10 (इसमें कोई बदलाव नहीं)

दूध के दाम क्यों बढ़े

रांची डेयरी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि दूध के उत्पादन से जुड़ी कच्ची सामग्रियों, परिवहन और अन्य लागतों में वृद्धि के चलते दाम बढ़ाने पड़े हैं। यह बढ़ोतरी जरूरी थी, ताकि गुणवत्ता और सप्लाई चैन प्रभावित न हो।

छात्रों को राहत

हालांकि छात्रों को ध्यान में रखते हुए सुधा डेयरी ने 200 एमएल के स्मार्ट पैक की कीमत जैसे की तैसे ₹10 ही रखी है। इससे स्कूली बच्चों और विद्यार्थियों पर सीधा असर नहीं पड़ेगा।

अगर आप सुधा दूध के नियमित उपभोक्ता हैं, तो अब आपको अपनी जेब थोड़ी और ढीली करनी होगी। यह बढ़ोतरी सीधे तौर पर आपके मासिक खर्च को प्रभावित कर सकती है। ऐसे में अब खरीदारी करते वक्त नई कीमतों का ध्यान रखना जरूरी हो गया है।

Related Articles