

Jamshedpur News: जमशेदपुर के बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के धतकीडीह हरिजन बस्ती में मंगलवार सुबह एक दुखद घटना सामने आई है। 20 वर्षीय अमित मुखी ने अपने घर में दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना से उनका परिवार गहरे सदमे में है।

जब परिवार के सदस्यों को इसकी जानकारी मिली, तो वे तुरंत अमित को महात्मा गांधी मेमोरियल (एमजीएम) अस्पताल लेकर गए। हालांकि, डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के चाचा गणेश मुखी ने बताया कि घटना के समय अमित की मां और दोनों बहनें अपने काम पर गई हुई थीं, और वह घर पर अकेला था।

फिलहाल, अमित की आत्महत्या की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है। परिवार के अनुसार, उसने हाल ही में कहीं काम करना शुरू किया था। बिष्टुपुर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।

