Home » सूरत : अंगड़िया से 5.5 करोड़ रुपये के हीरों की लूट, जानें कैसे दिया घटना को अंजाम

सूरत : अंगड़िया से 5.5 करोड़ रुपये के हीरों की लूट, जानें कैसे दिया घटना को अंजाम

by Rakesh Pandey
कोलकाता जाने के लिए निकला धान लदा ट्रक रासे गायब
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

सूरत : गुजरात के सूरत शहर में पांच लोगों ने बंदूक के बल पर एक ‘अंगड़िया ’ से 5.5 करोड़ रुपये कीमत के हीरे तब लूट लिए जब उन्हें वैन में रखा जा रहा है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। अंगड़िया देश में एक सदी पुरानी समानांतर बैंकिंग कुरियर प्रणाली है जिसके जरिये ग्राहक से दूसरे ग्राहक तक कीमती वस्तुएं और नकदी पहुंचाई जाती है। एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना शनिवार सुबह घटी और पुलिस ने लूटेरे गिरोह का करीब तीन घंटे तक पीछा किया और पड़ोसी जिले वलसाड से उन्हें पकड़ लिया।

हथियार के बल पर घटना को दिया अंजाम :

पुलिस उपायुक्त भक्ति ठाकुर ने बताया कि अंगड़िया से लूटे गये हीरों की कीमत करीब 5.5 करोड़ रुपये थी और इस संबंध में पांच लोगों को पकड़ा गया है। उन्होंने बताया कि आरोपी दो आंगड़िया पेढ़ी के हीरे से भरे पांच बैग लेकर फरार हो गये। अंगड़िया पेढ़ी एक पारंपरिक कूरियर एजेंसी है जो एक ग्राहक से दूसरे ग्राहक तक नकदी और कीमती सामान पहुंचाती है। अधिकारी ने बताया कि डकैती के सीसीटीवी फुटेज में लुटेर एक वाहन में सवार होकर उस कार का पीछा करते हुए दिखाई दे रहे हैं जो शहर के सरथाना इलाके में कीमती सामान से भरे बैग ले जा रही थी। उन्होंने बताया कि लुटेरे अंगड़िया के पास तब पहुंचे जब वह बैग को एक वैन में रख जा रहा था और बंदूक के बल पर उसे लूट लिया।

READ ALSO : Dhirendra Shastri: धीरेंद्र शास्त्री को मिली जान से मारने की धमकी, जानें पूरा मामला

ऐसे हुई लुटेरों की गिरफ्तारी :

ठाकुर ने बताया कि स्थानीय पुलिस और अपराध शाखा की टीम गिरोह के वाहन को पड़ोसी वलसाड जिले में रोकने में सफल रही। पीड़ित ने बताया कि रिवॉल्वर और धारदार हथियार से लैस चार से पांच लोग एक वाहन से बाहर उतरे और उसे धमकाया एवं बैग लेकर भाग गए। उन्होंने बताया कि आरोपियों ने फरार होने से पहले उनकी कार में तोड़फोड़ भी की।

Related Articles