Home » Surbhi Jyoti की संगीत सेरेमनी, शाही नीले शरारा में छाया एक्ट्रेस का लुक

Surbhi Jyoti की संगीत सेरेमनी, शाही नीले शरारा में छाया एक्ट्रेस का लुक

शादी के बाद, सुरभि ने अपनी खुशियों की कुछ झलकियां इंस्टाग्राम पर साझा कीं। इन तस्वीरों में सुरभि और सुमित का प्यार झलकता है, कभी सुमित उन्हें घुटनों पर बैठकर प्रपोज करते दिखे, तो कभी सुरभि घूंघट में दिल खोलकर डांस करती नजर आईं।

by Priya Shandilya
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

एंटरटेनमेंट डेस्क : टीवी शो ‘क़ुबूल है’ में ‘जोया’ का किरदार निभाकर घर-घर में मशहूर हुईं एक्ट्रेस सुरभि ज्योति ने अब अपने जीवन की नई शुरुआत की है। सुरभि ने एक्टर सुमित सूरी के साथ 27 अक्टूबर को उत्तराखंड के खूबसूरत जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में शादी की। इस डेस्टिनेशन वेडिंग में केवल करीबी रिश्तेदार और दोस्त शामिल हुए, जिन्होंने इस छोटे पर खूबसूरत समारोह को दिल से एन्जॉय किया।

शादी के बाद, सुरभि ने अपनी खुशियों की कुछ झलकियां इंस्टाग्राम पर साझा कीं। इन तस्वीरों में सुरभि और सुमित का प्यार झलकता है, कभी सुमित उन्हें घुटनों पर बैठकर प्रपोज करते दिखे, तो कभी सुरभि घूंघट में दिल खोलकर डांस करती नजर आईं। शादी के बाद उनकी संगीत नाईट की तस्वीरें भी खूब चर्चा में हैं, जहां दोनों ने अपनी जिंदगी के सबसे खास पलों को सेलिब्रेट किया।

शाही नीला शरारा और कढ़ाई वाली जैकेट में स्टाइलिश कपल

संगीत नाईट के लिए, सुरभि ने पीतांबरा बुटीक का डिजाइन किया हुआ शाही नीले रंग का शरारा सेट पहना, जिसमें गोल्डन एम्ब्रॉइडरी का शानदार काम किया गया था। अपने लुक को और खास बनाने के लिए उन्होंने चंकी चूड़ियां, हेवी नेकपीस और मिनिमल मेकअप कैरी किया। दूसरी ओर, सुमित ने टेराकोटा रंग का कुर्ता और सफेद ट्राउजर के साथ रचित खन्ना द्वारा डिजाइन की गई कढ़ाई वाली जैकेट पहनकर अपनी संगीत नाईट में शिरकत की। टैन लेदर बूट्स ने उनके लुक को और भी आकर्षक बना दिया। कॉन्ट्रास्टिंग कलर में कपल का स्टाइलिश अंदाज़ देखने लायक था।

इस खूबसूरत जोड़ी ने जिम कॉर्बेट के आहाना रिजॉर्ट्स को अपनी शादी के लिए चुना। पेड़ों की छांव में, प्रकृति की गोद में दोनों ने सात फेरे लेकर एक-दूसरे का हाथ थाम लिया। भले ही शादी का फंक्शन छोटा था, लेकिन इसका अंदाज़ किसी ‘बिग फैट इंडियन वेडिंग’ से कम नहीं था। शादी की तस्वीरों से साफ झलकता है कि परिवार, दोस्त और दोनों के लिए यह दिन बेहद खास और यादगार रहा।

2018 में हुई पहली मुलाकात और फिर

सुरभि और सुमित की प्रेम कहानी भी दिलचस्प है। दोनों की पहली मुलाकात 2018 में म्यूजिक वीडियो “हांजी द मैरिज मंत्रा” के शूट के दौरान हुई थी। इसके बाद मुलाकातों का सिलसिला शुरू हुआ और दोनों के बीच मोहब्बत का बीज पनपने लगा। कुछ समय बाद, दोनों ने शादी का फैसला कर लिया था, और इस साल मार्च में दोनों शादी करने वाले थे। लेकिन कुछ कारणों से शादी की डेट आगे बढ़ानी पड़ी और आखिरकार उन्होंने जिम कॉर्बेट में अपने नए जीवन की शुरुआत की।

Related Articles