- बिष्टुपुर व गुजराती समाज में होंगे आयोजन
Jamshedpur (Jharkhand) : जूना पीठ के पीठाधीश्वर और महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि जी महाराज शनिवार देर शाम जमशेदपुर पहुंचे। आध्यात्मिकता और धर्म के मार्ग पर अग्रसर करने वाले इस महान संत के आगमन से पूरे शहर में उत्साह का माहौल रहा।
स्वामी अवधेशानंद गिरि रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर पहुंचे, जहां उनका भव्य स्वागत किया गया। एयरपोर्ट परिसर “हर हर महादेव” और “जय श्रीराम” के नारों से गूंज उठा। सैकड़ों श्रद्धालुओं और भक्तों ने महाराजश्री का माल्यार्पण और वंदन कर स्वागत किया।
संक्षिप्त संबोधन में दिया जीवनदर्शन का संदेश
स्वागत के पश्चात् स्वामी जी ने अपने संक्षिप्त संबोधन में कहा, “धर्म केवल पूजा-पाठ तक सीमित नहीं है, यह एक जीवन पद्धति है जो हमें प्रेम, करुणा और सेवा का मार्ग दिखाता है।”
उनकी इन प्रेरणादायक बातों ने वहां मौजूद श्रद्धालुओं को गहराई से छू लिया।
शहर पहुंचने पर भव्य स्वागत
रांची से सड़क मार्ग से जमशेदपुर पहुंचने पर स्वामी जी का भव्य स्वागत हुआ। यहां अग्रवाला परिवार की अगुवाई में श्रद्धालुओं और शिष्यों ने पुष्पवर्षा व भजन-कीर्तन के साथ उनका स्वागत किया। इस अवसर पर अग्रवाला परिवार के सभी सदस्य व कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
बिष्टुपुर में होगा आध्यात्मिक प्रवचन
स्वामी अवधेशानंद गिरि रविवार, 19 मई को शाम 5:00 बजे, बिष्टुपुर स्थित नरभेराम हंसराज इंग्लिश स्कूल परिसर के कुसुम कामिनी ऑडिटोरियम में प्रवचन देंगे।
इस कार्यक्रम का आयोजन अग्रवाला परिवार के सौजन्य से किया जा रहा है। इस प्रवचन में जीवन, धर्म, अध्यात्म और मानवता से जुड़े विषयों पर स्वामी जी अपने अमूल्य विचार साझा करेंगे।
गुजराती सनातन समाज में दीक्षा कार्यक्रम
प्रवचन के अगले दिन, 19 मई की सुबह 8:30 बजे, स्वामी अवधेशानंद गिरि गुजराती सनातन समाज के दर्शन एवं दीक्षा कार्यक्रम में भी सम्मिलित होंगे। यह आयोजन भी भक्तों में विशेष आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।
स्वामी अवधेशानंद गिरि का यह दौरा जमशेदपुरवासियों के लिए आध्यात्मिक ऊर्जा और धर्म की अनुभूति का अनमोल अवसर है। उनके प्रवचन और सान्निध्य से न केवल धर्मबल मिलेगा, बल्कि समाज में सेवा, प्रेम और करुणा की भावना को भी नया संबल प्राप्त होगा।